लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने उठाया अहम कदम।
प्राधिकरण के अंतर्गत चल रहे किचन से होगा किसानों को फायदा।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिवकांत द्विबेदी ने लिया फैसला।
अब कम्युनिटी किचन में उपयोग होने वाली हरी सब्जी सीधे होगी किसान से क्रय।
प्राधिकरण की इस पहल से न केवल किसानों को होगा फायदा बल्कि ताजा और हरी सब्जी मिल पाएगी ज़रूरत मंदो को।
प्राधिकरण लॉक डाउन के पहले दिन से आ रहा अहम भूमिका में नज़र।
यकीनन लखनऊ की सुंदरता के साथ साथ प्रदेश और राजधानी की विषम परिस्थितियों में प्राधिकरण की पहल सराहनीय।
विहित प्राधिकरण ऋतु सुहास और उपाध्यक्ष शिवकांत द्विबेदी कर रहे अपने कर्तव्यों का पालन।
लगातार जरूरत मंदो के मदद का हाथ बनकर उभर रहा लखनऊ विकास प्राधिकरण।