कार्यालय नगरपालिका परिषद हाटा कुशीनगरसूचनासर्वसाधारण को सूचित किया जाता है|
कार्यालय नगरपालिका परिषद हाटा कुशीनगर
सूचना
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि शीतलहर की दृष्टिगत रखते हुए शासन की मंशा अनुरूप निकाय क्षेत्र में गरीब व असहाय व्यक्तियों में वितरण हेतु राज्य वित्त निकाय निधि की धनराशि से कंबल क्रय जाना है। इससे संबंधित इच्छुक व्यक्ति फार्म लिखित रूप दर प्रति अदर में कोटेशन दिनांक 2112 2020 को समय 1:00 दिन तक नगर पालिका परिषद कार्यालय हाटा पर दे सकते हैं। जो उसी दिन सायंकाल 2:00 बजे दिन में उपस्थित कोटेशन दाताओं या उनके प्रतिनिधि के समक्ष खोला जाएगा। बाद में प्राप्त कोटेशन ओं पर कोई विचार नहीं किया जाएगा । अधोहस्ताक्षरी को बिना कोई कारण बताए किसी भी कोटेशन को निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित होगा। कोटेशन के साथ 15000 रुपए का एफडीआर बैंक ड्राफ्ट या यम एसी 5 पर नकद कैश अधिशासी अधिकारी के नाम उनके पक्ष में जमा करना होगा। इससे संबंधित जानकारी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 से साईं काल 5:00 बजे तक निकाय कार्यालय में प्राप्त की जा सकती है।
अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका परिषद हाटा जनपद कुशीनगर
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद हाटा जनपद कुशीनगर