चन्दौली. ३० अप्रैल। मेसर्स महादेवी भारत गैस ग्रामीण वितरक, पचोखर पाण्डेय, चन्दौली के विरुद्ध लगातागैस एजेंसी पर अभियोग पंजीऔत र प्राप्त हो रही शिकायत कि इनके द्वारा उज्ज्वला कनेक्शन धारकों से पैसा लिया जा रहा है तथा उज्ज्वला कलेक्शन जारी करने के बावजूद भी लाभार्थियों को चूल्हा, सिलेण्डर, रेगुलेटर व पाइप नहीं दिया गया है साथ ही होम |फिस से ही सिलेण्डरों की आपूर्ति की जा रही है तथा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। उक्त शिकायत की जांच टीम गठित कर करायी गयीजांच में प्राप्त शिकायतों की पुष्टि किये जाने तथा गोदाम में स्टाक में अन्तर पाये जाने पर एवं मांगे गये अभिलेखों को प्रस्तुत न करने के कारण जिलाधि कारी नवनीत सिंह चहल के अनुमति आदेश के अनुपालन में एजेंसी के प्रोपराइटर श्रीमती चिन्ता देवी पत्नी भोला प्रसाद तथा मैनेजर राजनाथ पुत्र प्रभू प्रसाद के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम १६५५ की धारा ३/७ ई.सी. एक्ट के अन्तर्गत थाना बबूरी में अभियोजन पंजीऔत कराया गया।
गैस एजेंसी पर अभियोग पंजीऔत