देश मे लॉकडाउन 4 का ऐलान नए रूप रंग वाला चौथा लॉकडाउन

[5/11, 9:14 PM] HAWKAR-PAWAN, W/A: उत्‍तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति


नई दिल्‍ली


दिनांक 11.05.2020


 


दिनांक 12.5.2020 से नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से स्‍पेशल रेलगाडि़यों की सेवाओं का संचालन 


प्रवेश केवल पहाड़गंज साइड से कंफर्म आरक्षित टिकट धारकों को ही


 


     सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि दिनांक 12.5.2020 से नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से विशेष रेलगाडि़यों की सेवाओं का संचालन किया जायेगा । इन विशेष रेलगाडि़यों में यात्रा करने वालों को प्रेवश केवल कंफर्म आरक्षित टिकट होने पर केवल पहाड़गंज साइड, चेम्‍सफोर्ड़ रोड, नई दिल्‍ली की ओर से ही होगा । 


 


     कंफर्म आरक्षित टिकट धारकों को अजमेरी गेट साइड, भवभूती मार्ग नई दिल्‍ली की ओर से प्रवेश की अनुमति नहीं है ।


 


------------


 


 


 (दीपक कुमार)


मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी


[5/12, 1:38 AM] HAWKAR-PAWAN, W/A: महराजगंज। 11 मई जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में आने वाले प्रवासियों की लगातार चिकित्सीय जांच कराई जा रही है। कल जांच के लिए भेजे गए नमूनों में एक नमूना पॉजिटिव पाया गया ।


 


बाकी सभी नेगेटिव पाए गए। पॉजिटिव नमूना जिसका आया है। वह प्रवासी दिल्ली से आया है, जिसे कल इलाज हेतु गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को रेफर किया जाएगा।


[5/12, 1:38 AM] HAWKAR-PAWAN, W/A: *दो पक्षों में मारपीट आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल*


 


खजनी थाने के अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रपुर के टोला गौरापार में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में चले ईट और डंडे दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल मौके पर इस्पेक्टर खजनी प्रदीप कुमार शुक्ल मय फोर्स के साथ पहुंचकर दोनों पक्षों को लाए अपने हिरासत में।


बता दे ठाकुर पाल और राहुल पाल से जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चलती है जिसके चलते आए दिन दोनों पक्ष में गाली-गलौज होते रहते हैं ,राहुल पाल ने बताया आज दिनांक 11 मई को सार्वजनिक सरकारी कल जिसको ठाकुर पाल व उनके परिवार के लोग मिट्टी डालकर पाट रहे थे मना करने पर हमें और हमारे परिवार को लाठी और ईट डंडे से हमारे घर में घुसकर बुरी तरह से मारे और मेरा नादा और टीन सेट जिसमें हम लोग रहते थे उसे उखाड़ कर फेंक दिए।


वही ठाकुर पालने बताया टोटल आरोप बुनियाद है सरकारी कल को हम पाइप लगाकर ऊपर कर रहे थे क्योंकि मिट्टी पढ़ने के चलते और नीचे हो गया है मौके पर लगभग 10 मिनट तक दोनों पक्षों में दोनों ओर से ईट लाठी डंडे चले रहे जिससे दोनों पक्ष के जानकी देवी बबली,पूनम,नीलम. खुशबू ,सरवन,किरण,ठाकुर पाल,राहुल,शुला,चांदनी,अंजनी नंदिनी को आई चोटें खजनी पुलिस दोनों पक्षों को तत्काल डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए भेजा।


दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज


[5/12, 10:40 AM] HAWKAR-PAWAN, W/A: यूपी के 75 में से 74 जिले कोरोना संक्रमित


[5/12, 10:40 AM] HAWKAR-PAWAN, W/A: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के नाम नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा ट्रेनें देश के विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर पहुंची हैं। 


अबतक गोरखपुर में सबसे ज्यादा 28 ट्रेनें आ चुकी हैं यह देश में रिकॉर्ड है।


[5/12, 10:43 AM] HAWKAR-PAWAN, W/A: न्यूज़ कुशीनगर


 


कुशीनगर जिले के ग्राम सभा अहिरौली पोस्ट दुदही में ट्रैक्टर चालक मुन्ना यादव पुत्र शम्भू यादव आज ईट लाने जा रहा था।


रास्ते में करमैनी के समीप ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से मौके पर मृत्य हो गई।


पुलिस मौके पर पहुंची है।


[5/12, 12:01 PM] BHRAMAR G-VIKKY 1: ब्रेकिंग


सिद्धार्थनगर


 


जिले में मिले पांच कोरोना पाज़िटिव...


सिद्धार्थनगर में तेजी से हो रहा कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की संख्या में इजाफा...


दो इटवा,दो सिद्धार्थ पब्लिक व एक शोहरहगढ़ तहसील में था क्वारन्टीन।


जिले में कुल कोरोना पाज़िटिव की संख्या हुई 26


जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की पुष्टि।


[5/12, 12:56 PM] HAWKAR-PAWAN, W/A: रात 8 बजे पीएम मोदी का सम्बोधन... आज रात...


 


PM MODI will be addressing the nation at 8 PM this evening..


[5/12, 1:10 PM] HAWKAR-PAWAN, W/A: *बिग ब्रेकिंग गोरखपुर।*


 


*मुख्यमंत्री के गृह जनपद में बिजली विभाग ने आम जनमानस को किया गर्मी में रहने को मजबूर।*


 


*महेवा मंडी के पीछे बसे राजीव नगर कॉलोनी में गर्मी से पसीने बहाने को मजबूर मोहल्लेवासी।*


 


 *दो दिनों से चल रहा बिजली कटौती का खेल।*


 


*मोहल्ले वासियों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा लाइट की कटौती मनमानी हो गई है, वहीं लाइट आता भी है तो लो वोल्टेज रहता है वैसे ही लॉक डाउन के दौरान घर में रहकर जी घबरा रहा है वहीं ऊपर से इस तपती भरी गर्मी में बिजली काट कर विभाग सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है।*


[5/12, 2:18 PM] BHRAMAR G-VIKKY 1: प्रयागराज


 


69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी,


एक लाख 46 हज़ार 60 अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती परीक्षा क्वालीफाई की,


3 विवादित प्रश्नों पर सभी को बराबर अंक दिए गए,


चार लाख 31हजार 466 अभ्यर्थियों ने किया था रजिस्ट्रेशन,


चार लाख नौ हजार 530 ने परीक्षा में की थी शिरकत,


सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जारी किया रिजल्ट।


[5/12, 7:27 PM] HAWKAR-PAWAN, W/A: *महाराजगंज से सबसे बड़ी खबर क्राइम न्यूज़**


 


रहस्यमय परिस्थिति में जलकर युवती की मौत


 महाराजगंज नगर के जयप्रकाश नगर मोहल्ले के निवासी अमरनाथ गुप्ता की 28 वर्षीय पुत्री पूनम गुप्ता की आज सुबह जलकर मौत हो गई ! 


 मौके पर पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे ! नगर चौकी के इंचार्ज नीरज राय ने लड़की के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए लाश को जिला अस्पताल भिजवाया! पुलिस जांच में जुटी हुई है युवती की मौत का अभी तक कोई कारण नहीं मिल पाया है!


[5/12, 7:27 PM] HAWKAR-PAWAN, W/A: *कोल्हूई पुलिस जीप व डॉक्टर की गाड़ी में भिड़ंत*


 


कोल्हूई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी में पुलिस जीप व 


डॉक्टर की गाड़ी में भिड़ंत जिसमें जोगियाबारी चौकी


प्रभारी रामजीत चालक रामबेलाश, सिपाही सुसील, यादव


को लगी चोट मौके पर पहुँची पुलिस ने डॉक्टर की आर्टिका


को कब्जे में लेकर घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए


भेजा


[5/12, 8:35 PM] BHRAMAR G-VIKKY 1: मोदी--देश मे लॉकडाउन 4 का ऐलान नए रूप रंग वाला चौथा लॉकडाउन


[5/12, 8:35 PM] BHRAMAR G-VIKKY 1: *18 मई से पहले पूरी जानकारी मिल जाएगी*


[5/12, 8:35 PM] BHRAMAR G-VIKKY 1: *प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन आगे बढ़ेगा लेकिन नए रंग रुप वाला होगा*


[5/12, 9:16 PM] BHRAMAR G-Vikky: *18 मई से पहले मिलेगी अगले लाकडाऊन की जानकारी — मोदी*


 


नई दिल्ली — देश भर में लागू लाकडाऊन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को पाँचवीं बार संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते वक्त सबसे पहले देशवासियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से मुकाबला करते हुये दुनिया को चार महीने से ज्यादा समय बीत गया। इस दौरान भारत में अनेक परिवारों ने अपने परिवारी जनों को खोया है। मैं सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूंँ। साथियों एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया। विश्व भर में करोड़ों जिंदगियों को संकट का सामना कर रही है। सारी दुनिया जिंदगी बचाने में जंग में जुटी हुई है। जब तक हम वायरस पर कारगर कोई वैक्‍सीन या उपाय नहीं ढूंढ लेते हैं तब तक वायरस से लड़ने के लिये हमारे पास सबसे बड़ा हथियार सामाजिक दूरी ही है। विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है- “आत्मनिर्भर भारत”। उन्होंने बीस लाख करोड़ के पैकेज की भी घोषणा करते हुये आगे कहा कि इक्कीसवीं सदी भारत की हो, ये हमारा सपना नहीं, ये हम सभी की जिम्मेदारी है। लेकिन थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है। भारत की सदी बनाने का हमारा दायित्व, आत्मनिर्भर भारत के प्रण से ही पूरा होगा। इस दायित्व को 130 करोड़ देशवासियों की प्राणशक्ति से ही ऊर्जा मिलेगी। लॉकडाउन का चौथा चरण पूरी तरह नये रंग रूप वाला होगा, नये नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जायेगी। आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है, न सिर्फ लोकल Products खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है।ल्ली — देश भर में लागू लाकडाऊन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को पाँचवीं बार संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते वक्त सबसे पहले देशवासियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से मुकाबला करते हुये दुनिया को चार महीने से ज्यादा समय बीत गया। इस दौरान भारत में अनेक परिवारों ने अपने परिवारी जनों को खोया है। मैं सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूंँ। साथियों एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया। विश्व भर में करोड़ों जिंदगियों को संकट का सामना कर रही है। सारी दुनिया जिंदगी बचाने में जंग में जुटी हुई है। जब तक हम वायरस पर कारगर कोई वैक्‍सीन या उपाय नहीं ढूंढ लेते हैं तब तक वायरस से लड़ने के लिये हमारे पास सबसे बड़ा हथियार सामाजिक दूरी ही है। विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है- “आत्मनिर्भर भारत”। उन्होंने बीस लाख करोड़ के पैकेज की भी घोषणा करते हुये आगे कहा कि इक्कीसवीं सदी भारत की हो, ये हमारा सपना नहीं, ये हम सभी की जिम्मेदारी है। लेकिन थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है। भारत की सदी बनाने का हमारा दायित्व, आत्मनिर्भर भारत के प्रण से ही पूरा होगा। इस दायित्व को 130 करोड़ देशवासियों की प्राणशक्ति से ही ऊर्जा मिलेगी। लॉकडाउन का चौथा चरण पूरी तरह नये रंग रूप वाला होगा, नये नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जायेगी। आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है, न सिर्फ लोकल Products खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है।


[5/13, 5:26 AM] HAWKAR-PAWAN, W/A: *गोरखपुर में मुंबई से आए दो युवक कोरोना पॉजिटिव निकले, महाराजगंज में नेपाली नागरिक भी संक्रमित*


 


गोरखपुर में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़ती जा रही है। मंगलवार को दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों युवक रविवार को मुम्बई से लौटे हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या छह हो गई है। दोनों युवक बेलीपार थाना क्षेत्र के कटया गांव के रहने वाले है। हालांकि राहत की बात यह है कि दोनों युवकों को पुलिस प्रशासन ने 100 बेड टीबी अस्पताल में क्वारंटीन करा दिया था। 


जानकारी के अनुसार, कटया गांव के रहने वाले दोनों युवक मुंबई के सांताक्रूज में पेंट-पॉलिश का काम करते थे। उनके साथ गांव के ही तीन और लोग भी रहते हैं। पांचों सात मई को पैदल ही गोरखपुर के लिए चले। मुंबई के कल्याणपुर में उनको एक पिकअप मिल गया, जहां से वह नासिक पहुंचे।  


नासिक से ट्रक से पांचों उन्नाव के लिए चले। इस बीच रास्ते में एक साथी की तबीयत ज्यादा खराब हुई। झांसी पहुंचने से पहले से उसकी मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक ने 10 मई को चारों युवकों और शव को उन्नाव में उतार दिया। जहां से उन्नाव प्रशासन के सहयोग से एंबुलेंस के जरिए चारों युवकों और साथी के शव को गोरखपुर भिजवाया गया।


यहां पर पहुंचने पर रविवार को राजघाट थाना पुलिस ने चारों युवकों को 100 बेड टीबी अस्पताल में क्वारंटीन करा दिया। इसके बाद अपनी देखरेख में शव का अंतिम संस्कार कराया। 


दो की रिपोर्ट आई निगेटिव 


उन्नाव प्रशासन ने मामले की सूचना गोरखपुर जिला प्रशासन को दी थी। इसके बाद से प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कराकर चारों युवकों को एयर फोर्स स्थित टीबी अस्पताल में क्वारंटीन करा दिया था। जहां से मंगलवार को चारों युवकों के नमूने लिए थे। 


इनमें दो में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों युवकों को टीबी अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा।


मुंबई से आए दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि दोनों युवक गांव नहीं गए थे। इसकी वजह से गांव में कोई दिक्कत नहीं है। दोनों युवक मौजूदा समय में 100 बेड टीबी अस्पताल में क्वारंटीन किए गए है। 


*डॉ श्रीकांत तिवारी, सीएमओ*


 


*नेपाली नागरिक कोरोना पॉजिटिव मिला*


 


महराजगंज जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 11 मई को मेडिकल कालेज गोरखपुर 24 नमूनों को जांच लिए भेजा गया था। यह सभी नमूने नौतनवां क्वारंटीन में रुके हुए नेपाली नागरिकों के थे, जिनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 


जांच रिपोर्ट के अनुसार एक नमूना पॉजिटिव आया है, शेष सभी नमूने निगेटिव हैं । पॉजिटिव नमूना नेपाली नागरिक का है, जो मुंबई से आया हुआ है और नौतनवां क्वावारंटीन में रुका हुआ है। इसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंगलवार को 45 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।


[5/13, 7:21 AM] +91 94158 55511: उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान स्थान्तरण सत्र 2020-21 में #covid19 के मद्देनजर सभी तबादलों पर रोक लगया।


[5/13, 7:34 AM] BHRAMAR G-Vikky: गोरखपुर--आज सब्जियो के थोक और फुटकर दर की सूची, सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी।


[5/13, 3:46 PM] HAWKAR-PAWAN, W/A: *सीओ कैंट लॉक डाउन का शक्ति से करा रहे पालन, विना पास वालो को कर रहे वापस*


 


 


 


गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी बचाव हेतु शासन-प्रशासन युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से बचाना है लेकिन आम जनता बेवजह रोड पर घूमने के लिए आतुर है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता अपने जिला पुलिस को सख्त हिदायत दे रखी है कि बेवजह बिना पास के कोई रोड पर न घूमने पाये उसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला के नेतृत्व में थाना कैंट प्रभारी रवि राय अपने हमराहीओं के साथ काली मंदिर तिराहे पर आने जाने वाले सभी व्यक्तियों का पास चेक कर लॉक डाउन का शक्ति से पालन करा रहे थे। क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला ने कहा कि बिना पास का कोई भी व्यक्ति आ जा नही सकता है पास दिखाइये तभी जाने को मिलेगा। आप लोग अपने अपने धरो में सुरक्षित रहे कोरोना मुक्त रहते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


[5/13, 3:53 PM] HAWKAR-PAWAN 1: फर्जी ई पास बनाने वाला आया पुलिस की गिरफ्त में


 


गोरखपुर। कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन लगा रखा है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके और देश के लोगो को इस बीमार से बचाया जा सके। लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो इस लॉक डाउन में भी अपनी चालाकी से बाज़ नही आ रहे है।


तिवारीपुर थाना क्षेत्र में मोहम्मद इस्लाम पुत्र मतीउल्लाह कुरैशी जाफ़राबाज़ार थाना तिवारीपुर निवासी मीट की दुकान चलाते है इन्होंने लॉक डाउन में भी मीट की दुकान चलाने के लिए जुगाड़ लगाया और फर्जी पास का सहारा लिया ।मामला तब प्रकाश में आया जब तिवारीपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह और उनकी टीम के द्वारा वाहनो की चेकिंग की जा रही थी, तभी मोहम्मद इस्लाम भी अपने फर्जी पास लिए मिल गया। पुलिस को ये पता था कि जिला प्रशासन के द्वारा मीट की दुकान खोलने के लिए पास नही जारी किया गया है जब पुलिस ने उस पास की गहनता से जांच किया तो पता चला की पास फर्जी है। मीट की दुकान चलाने के लिए मोहम्मद इस्लाम से फर्जी पास बनवाया था। जब पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि उसने फर्जी पास अनस पुत्र इब्राहिम बेनीगंज थाना कोतवाली से बनवाया है। पुलिस ने अनस को गिरफ्तार किया और पूछताछ में बताया कि पैसे की लालच में वो फर्जी पास बना रहा था ।अब तक उसने तीन लोगों को फर्जी पास बना कर दिया है। उसके लैपटॉप में 4 लोगो का पास और है ।फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि अब तक कितने लोगों का फर्जी पास बनाया गया है ।इस बड़ी कामयाबी में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, कॉन्स्टेबल विपिन यादव, कॉन्स्टेबल, आशुतोष श्रीवास्तव, कॉन्स्टेबल आनन्द किशोर चौधरी, कॉन्स्टेबल अमित कुमार ने अहम भूमिका निभाई।


[5/13, 3:54 PM] HAWKAR-PAWAN 1: मजदूर ने किया फांसी लगाने का प्रयास,असफल


 


 


गोरखपुर। दीपू पटेल पुत्र अमेरिका पटेल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी चैनपुर, छितौनी, सिवान प्रांत बिहार का रहने वाला युवक आज नौसढ़ चौराहे के पास सुबह रोडवेज बस स्टैंड के सामने रामचन्दर गुप्ता के मकान पर चुपके से तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और युवक ने छत की रेलिंग में गमछा बाधकर गले मे लगा लिया और रेलिंग से नीचे लटकने का प्रयास करने लगा। इस् घटना देखकर चौराहे पर काफी भीड़ जमा हो गई। नौसढ़ चौकी पास होने के नाते नौसढ़ चौकी के एस आई भूपेंद्र तिवारी, कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र कुमार व कॉन्स्टेबल रामजीत चौधरी ने तत्परता के साथ मौके पर पहुचकर युवक को समझा बुझाकर उतारने का प्रयास करने लगे। लेकिन युवक उनकी बात को मान ही नही रहा था। फिर नौसढ़ चौकी की पुलिस ने बगल के राजेन्द्र गुप्ता के मकान के सहारे युवक के पास पहुँचकर किसी तरह बहला फुसलाकर कर युवक को नीचे उतारा। युवक के नीचे उतरने के बाद पुलिस ने राहत का सांस लिया। नौसढ़ पुलिस की इस सूझबूझ से युवक को छत से नीचे उतारने की घटना को लोग काफी सराहनीय बता रहे । हालाकि युवक पूना में बिल्डिंग का काम करता था। और बता रहा था कि कुछ लोग इसके पीछे पड़े थे इसलिए वह छत पर चढ़ गया लेकिन गमछा बाध कर लटकने की घटना से सभी लोग आश्चर्य चकित है।


[5/13, 3:55 PM] HAWKAR-PAWAN 1: *डीएम ने पोस्टर के माध्यम से नियम किये लांच*


 


गोरखपुर।हमारे संवाददाता रंजीत तिवारी ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व एडीएम वित्त ने पोस्टर के माध्यम से नियम किया लांच सभी दुकानों पर लगाना अनिवार्य । एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दुकान पर दुकानदार सहित सभी कर्मचारी मास्क जरूर लगाएं दुकान पर आने वाले हर ग्राहक व व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा बिना मास्क लगाए ग्राहक को समान ना दे दुकानदार और ग्राहक के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी अनिवार्य रूप से रहे दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंशिग बनाए रखने हेतु गोलाकार का निर्माण करें।


 


किस तरह कोरोना धीरे धीरे अपना प्रसार कर रहा है, नियमो पर सख्ती आवश्यक हो गया है।