कोरना का कहर: गूगल ने कैंसिल किया अपना सबसे बड़ा इवेंट Google I/O 2020



कोरोना वायरस की वजह से गूगल का इस साल होने वाला सबसे बड़ा इवेंट कैंसिल कर दिया गया है.    दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच खबर आई है कि गूगल ने अपना एनुअल डेवलेपर कॉन्फ्रेंस Google I/O कैंसल कर दिया है. गूगल का कहना है कि इस साल Google I/O 2020 से जुड़ा एक भी इवेंट नहीं होगा.






गूगल ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी. गूगल ने ट्वीट कर लिखा, ''फिलहाल हम लोगों का काम है कि जो लोग चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उनकी मदद करें. हम बाकी सारी चीजें दोबारा करेंगे. अभी हम अपनी कम्युनिटी को जागरूक, सुरक्षित और कनेक्टेड रखने में योगदान कर सकते हैं. ब्लॉग्स पर डेवलपर्स को अपडेट मिलते रहेंगे.''




हालांकि पहले इस बात को लेकर चर्चा की जा रही थी कि इस बार वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की जाएगी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अब ना तो ऑफलाइन इवेंट होगा और ना ही ऑनलाइन इवेंट आयोजित किया जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर की सरकारें लोगों को घर में रहने की सलाह दे रही हैं. वहीं कैलिफोर्निया सरकार ने भी लोगों से घर में रहने की अपील की गई है.




बता दें कि Google I/O गूगल की वह कॉन्फ्रेंस है जिसमें गूगल अपने आने वाले नए एंड्रॉयड से जुड़े अपडेट के साथ और भी कई अपडेट्स के बारे में यूजर्स और डिवेलपर्स को जानकारी देता है. ये इवेंट कंपनी के हार्डवेयर लॉन्च इवेंट से अलग होता है. कंपनी में हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में नए स्मार्टफोन के साथ कंपनी के स्पीकर के बारे में जानकारी दी जाती है.




हाल ही में कई और टेक इवेंट भी कैंसिल किए गए हैं. इस साल होने वाला सबसे बड़ा टेक इवेंट MWC कोरोना वायरस की वजह से कैंसिल कर दिया गया था.