यूपी/लखनऊ: सीएम योगी ने दूसरे राज्यों में लॉक डाउन में फंसे प्रवासी

यूपी/लखनऊ: सीएम योगी ने दूसरे राज्यों में लॉक डाउन में फंसे प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों से की अपील


 


सीएम योगी:- सभी प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों से अपील है कि जिस धैर्य का परिचय आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें,पैदल न चलें,जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें।आप सभी की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।