स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ Realme X50m 5G जल्द होगा लॉन्च


स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ Realme X50m 5G जल्द होगा लॉन्च


इसमें 120Hz डिस्प्ले, 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है.


30W फास्ट चार्जिंग और 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप भी दिया गया है 


प्राइस = Price 


Realme X50m की कीमत चीन में CNY 1,999 (मतलब  21,500 रुपये) रखी गई है. ये कीमत बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की है. वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (मतलब  25,000 रुपये) रखी गई है.


यह चीन में  29 अप्रैल से बिकना  शुरू हो जगा. ग्राहकों के लिए ये स्टारी ब्लू और गैलेक्सी वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.



  1. Realme X50m के स्पेसिफिकेशन्स

  2. इस स्मार्टफोन में 90.4 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 6.57-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले दिया गया है

  3. इस प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मौजूद है.

  4. इसमें 7nm प्रोसेस बेस्ड 2.4GHz स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है और ये इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम के साथ आता है.

  5. 30W फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है

  6. इसके अलावा इसमें 120Hz डिस्प्ले रेफ़्रेयसे राते भी है