*डीआईजी राजेश मोडक ने बिहार बॉर्डर का किया निरीक्षण*
*कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन के सम्बंध में लोगों को किया जागरूक*
गोरखपुर। पुलिसउपमहानिरीक्षक राजेश मोडक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनपद देवरिया के थाना बघौचघाट क्षेत्र अंतर्गत अन्तर्राज्जीय सीमा पकहाँ का निरीक्षण कर सुरक्षा हेतु किये पुलिस प्रबंधन का जायजा लिया गया तथा वहां उपस्थित पुलिस अधीक्षक देवरिया , अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया, क्षेत्राधिकारी नगर, थानाध्यक्ष बघौचघाट, को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
गौरतलब है कि शासन के निर्देश पर अधिकारी यूपी के बॉर्डर पर भी निगाह बनाए हुए हैं की कहीं कोई बाहरी व्यक्ति प्रदेश में अगर प्रवेश करता है तो उसकी पहले स्वास्थ्य परीक्षण की जांच की जाए और हो सके तो उसे 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाए उसके बाद ही उसके गंतव्य तक भेजा जाएगा ऐसे में 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि पूरी होने पर प्रधानमंत्री ने इससे 19 दिन के लिए और बढ़ा दिया है यानी अब लोग 3 मई तक अपने घरों में कैद रहेंगे कोई भी बाहर नहीं निकलेगा सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही चालू रहेंगी। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अधिकारी अब सड़कों पर उतर कर इसकी जांच पड़ताल भी कर रहे हैं बिना मास्क के चल रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।