Nokia 7.2 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया गया है. फोन 660 एसओसी प्रोसेसर पर काम करता है. Nokia 7.2 स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है.
नई दिल्ली: Nokia (HMD Global) ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Nokia 7.2 के लिए Android 10 (Android OS) को रोल आउट कर दिया है. इसके साथ ही Nokia 8.1, Nokia 7.2, Nokia 7 Plus, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus, Nokia 6.1 और Nokia 2.2 स्मार्टफोन को भी आज से Android 10 का अपग्रेड मिल गया है.
Nokia 7.2 की कीमत
Nokia 7.2 दो स्टोरेज वर्जन में उपलब्ध है. इसमें 4GB+64GB और 6GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 15,499 रुपये और 17,099 रुपये है. अपनी कीमत और फीचर्स के हिसाब से यह एक अच्छा स्मार्टफोन माना जाता है. कंपनी ने इसे खास यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है. यह फोन Flipkart और Nokia इंडिया के स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
Nokia 7.2 के फीचर्स
Nokia 7.2 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया गया है. फोन 660 एसओसी प्रोसेसर पर काम करता है. Nokia 7.2 स्मार्टफोन के कैनरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैंसर दिया गया है. वहीं बैक में ट्रिपल रियर कैमरा है. बैक साइड में 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो और कैमरा है. इसके अलावा सेल्फी कैमरा की बात करें तो Nokia 7.2 में 20 मेगापिकत्सल का सेल्फी कैमरा उनलब्ध है. स्मार्ट पोन की बैटरी 3500mah की है.
परफॉरमेंस
Nokia 7.2 में 660 एसओसी प्रोसेसर पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 3500mah की बैटरी लगी है. परफॉरमेंस के मामले में यह एक अच्छा स्मार्टफोन माना जा रहा है. फुल चार्ज पर फोन की बैटरी एक दिन का बैकअप देती है. तो अगर आपके पास भी Nokia 7.2 स्मार्टफोन है तो आप भी इसके सॉफ्टवेयर अपडेट को चेक कर सकते हैं और Android 10 का मज़ा ले सकते हैं क्योंकि इसमें कई अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं.