लोक डाऊन का पार्ट 2 के छठवे दिन  नगर में कैसा हुआ पालन????????


 


 


 


*लोक डाऊन का पार्ट 2 के छठवे दिन  नगर में कैसा हुआ पालन ......
  बता दे कि लोक डाऊन का पार्ट 2 का आज दि0-20/04/2020 को छठवाँ दिन है। नगर सिकन्दराबाद में लोक डाऊन का कैसा हो रहा है पालन। ओर सोशल डिसटेंस की तो जगह - जगह उडती नजर आयी धज्जियां। 
  नगर सिकन्दराबाद के सिडिंकेट बैंक के बाहर खडे  लोगों ने जमकर उडायी सोशल डिसटेंसिंग की धज्जियां ओर ना ही नजर आया बैक कर्मी गार्ड। 
 इसके अलावा नगर में सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक लगातार अनावश्यक चहलकदमी करने वाले नहीं मान पुलिस कर्मियों की बात ओर  बहानेबाजी करते हुए धता बताते हुए नजर आये। ओर आमजनो का काम पूरे दिन में  नहीं निपटता हुआ नजर आया ओर पूरे दिन घूमते रहे नगर सिकन्दराबाद के लोग । इसके अलावा नगर की गली मुहल्लो में बिना मास्क के सोशल डिसटेंस का पालन नहीं करते हुए नजर आये। 
 नगर सिकन्दराबाद के दादरी गेट पर कोतवाल दिलीप सिंह ने संभाली कमान फिर भी बाज नहीं आये नगर निवासी। 
  दुसरी तरफ नगर सिकन्दराबाद में अफवाहो का बाजार गरम रहा जैसे की 
  1-आवश्यक खाद्य सामग्री की दुकाने रात 12 बजे से सुबह 9 बजे तक की सूचना आमजनो के मुँह से जगह जगह सुनी गयी। लेकिन नगर के मुखिया रविशंकर सिंह के अनुसार ऐसा कुछ नहीं है। जैसा था वैसा ही समय अनुसार क्रम चलता रहेगा। ओर केवल वो ही दुकाने खुलेगी जो अब तक खुलती आयी है। 


  2- कुछ मुहल्लो में कुछ लोगों ने एन0आर 0सी कराये जाने की अफवाह फैला कर लोगों को भ्रमित करनी की कोशिश करने की  भी आवाजे  सुनने में आयी। लेकिन नगर के मुखिया रविशंकर सिंह ने अनुसार ऐसा कुछ नहीं है ऐसी अफवाह ना फैलाई जाये ओर ना ही किसी भ्रमित किया जाये। *जान है तो जहान है* ।  
 सभी नगर निवासीयो से अनुरोध है की किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाये ओर ना ही ऐसी अफवाहो पर ध्यान ना दे। लोक डाऊन का पालन करे ओर घरो में सुरक्षित रहे। 


  आज के लोग डाऊन का हाल देखे इन सभी विडियो के माध्यम से। 
 ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
  राष्ट्रीय मानवाधिकार हि0सा0 व आन लाईन न्यूज नेटवर्क मेरठ। 
दि0-20/04/2020