कोटा से छात्रों को लाने वाले सड़क परिवहन निगम के एआरएम निकले कोरोना पॉजिटिव
अलीगढ़--देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सरकार को लॉक डाउन करना पड़ा। जो जहां था वहीं फंस कर रह गया।ऐसे में कोचिंग के गढ़ माने जाने वाले कोटा से देश के कोने कोने से कोचिंग करने वाले छात्रों ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई कि उनको उनके घरों तक पहुंचाया जाए,क्योंकि वहां पर ना तो कोचिंग ही चल रही थी और ना ही खाने पीने का सही तरह से इंतजाम था। आर्थिक मार अलग पढ़ रही थी। ऐसे में सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पहल की और अपने राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को छात्रों को लाने के लिए रवाना कर दिया। हालांकि बिहार सरकार ने इस पर आपत्ति जरूर जताई थी लेकिन योगी तो योगी ठहरे छात्रों को लाने के लिए उन्होंने बस लगाई। बसों के माध्यम से छात्रों को उनके घरों तक भी पहुंचाया।
अलीगढ़ में छात्रों को लाने के लिए भी बसें लगाई गई थी। इसमें एआरएम विपिन कुमार की भी ड्यूटी लगाई गई थी। विपिन कुमार ने छात्रों को तो सकुशल उनके घर पहुंचा दिया लेकिन खुद कोरोना के शिकार हो गए। कोटा से आने के बाद जब 24 तारीख को उनका प्रशासन ने कोरोना टेस्ट कराया तो उसमें आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ए आर एम विपिन कुमार को अलीगढ़ के एल वन अस्पताल हरदुआगंज में एडमिट कर दिया गया है। किसी भी अधिकारी का कोरोना पॉजिटिव आने का यह अलीगढ़ में पहला मामला है।
अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ डिपो में तैनात एआरएम का स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 तारीख को सैंपल लिया गया था और आज इनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। एहितियातन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग के अलीगढ़ दफ्तर में सैनिटाइजेशन का कार्य करा दिया गया है अलीगढ़ में अब तक कुल 25 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन पॉजिटिव केसों में से एक मरीज ठीक हो चुका है वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी है। अब अलीगढ़ में एक्टिव 23 कोरोना पॉजिटिव केस है।