कोरोना की वैक्सीन का पांच हजार लोगों पर 'महा' परीक्षण शुरू।


 


 


 


 


कोरोना की वैक्सीन का पांच हजार लोगों पर 'महा' परीक्षण शुरू।


 


ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना के वैक्सीन का सबसे बड़ा परीक्षण गुरुवार शुरू हो गया। शोधकर्ता एक माह में 200 अस्पतालों में पांच हजार से ज्यादा लोगों पर टीके का परीक्षण करेंगे। 'ChAdOx1 nCoV-19' नाम के इस टीके की सफलता की 80 फ़ीसदी संभावना है। पशुओं पर इसका परीक्षण बेहद सफल रहा है। पहले परीक्षण में दो लोगों को टीका लगाया गया है, इनमें एलिसा ग्रेनाटो नामक महिला वैज्ञानिक भी शामिल हैं। अगर यह परीक्षण सफल रहा तो करीब दो लाख लोगों की जान लेने वाले वायरस के खात्मे का रामबाण इलाज दुनिया को मिल सकेगा और दोबारा यह महामारी सिर नहीं उठा सकेगी।