इंस्पेक्टर बांसगांव को दी गयी शानदार विदाई

 



 


 


इंस्पेक्टर बांसगांव को दी गयी शानदार विदाई




बांसगांव। पिपराइच थाने के लिए स्थानान्तरित कर दिये गये बांसगांव के  कोतवाल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार तिवारी को थाना परिसर में मंगलवार को आयोजित विदाई समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों तथा पुलिस कर्मियों द्वारा शानदार तरीके से भावभीनी विदाई दी गयी।

मालूम हो कि गत वर्ष 21 जून को बांसगांव कोतवाली में बतौर इंस्पेक्टर तैनात किये गये प्रमोद कुमार तिवारी का 10 माह का कार्यकाल काफी शानदार रहा। इस दौरान पड़ने वाले सभी त्योहारों को शान्ति और सौहार्द के साथ सम्पन्न कराना सदा याद किया जाता रहेगा। इतना नहीं पीड़ितों को न्याय उपलब्ध कराने में भी श्री तिवारी की सूझबूझ काबिले तारीफ रही। न्याय करने के दौरान बाधा पैदा करने वालों की उन्होने कभी परवाह नहीं की। 

ड्यूटी के प्रति हमेशा सजग और सक्रीय दिखने के साथ ही मातहतों को भी वह हमेशा क्षेत्र में दौरा करते रहने के लिए प्रेरित करते रहे। इस दौरान श्री तिवारी ने दो ऐसा काम किया जिसके लिए वह लोग उन्हे सदा याद करते रहेंगे। एक तो उन्होने क्षेत्र के पशु तस्करों की कमर तोड़कर रख दी। जबकि दूसरा काम पुलिस और आबकारी विभाग के लिए दशकों से चुनौती साबित हो रहे कच्ची दारू का गढ़ कहे जाने वाले गुआर गांव सहित क्षेत्र के ईंट भट्ठों पर कच्ची के कारोबार को पूरी तरह से बंद करा दिया।

आज उनके विदाई के समय थाने का माहौल काफी गमगीन दिखाई दे रहा था। पुलिस कर्मियों के चेहरे पर तैर रही मायूसी उनके मन की पीड़ा को बंया करती प्रतीत हो रही थी। बहरहाल मौके पर मौजूद क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों तथा पुलिस स्टाफ ने बोझिल मन से श्री तिवारी को फूल मालाओं से लादकर उन्हे शानदार तरीके से भावभीनी विदाई दी।