होंडा वेबसाइट पर जारी हुआ BS6 होंडा जैज़ का टीज़र, भारत में जल्द होगी लॉन्च




 


होंडा कार्स इंडिया ने होंडा बीआर-वी की बिक्री देश में बंद कर दी है जिसकी वजह BS6 मानकों वाले बदलाव हैं. कंपनी अपने उत्पादों को कई बदलावों के साथ बाज़ार में पेश कर रही है. हालांकि होंडा कार लाइन-अप में जैज़ ने अपनी जगह बनाई है और होंडा ने अपनी वेबसाइट पर BS6 इंजन वाली जैज़ का टीज़र जारी किया है. इस टीज़र से तय हो गया है कि 2020 होंडा जैज़ भारत में जल्द लॉन्च की जाएगी. हमारा मानना है कि 2020 जैज़ में तकनीकी बदलाव के अलावा हल्के कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा ये अनुमान भी है कि डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट जैसे 2020 होंडा जैज़ को भी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध कराया जाएगा.


2020 होंडा जैज़ के साथ 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन उपलब्ध कराया गया है. कार में लगा पेट्रोल इंजन 89 bhp पावर और 110 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 98 bhp पावर और 200 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध करा रही है, इसके अलावा होंडा इस अपडेटेड कार के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी पेश कर सकती है.