होंडा सीआर-वी डीजल हुई बंद, अब नहीं मिलेगा 7-सीटर वर्ज़न 



 


आज से देश में बीएस6 नॉर्म्स लागू हो गए है और बीएस6 एरा में प्रवेश करते ही होंडा ने सीआर-वी के डीजल मॉडल को बंद करने का फैसला ले लिया है। यानी अब होंडा की ये एसयूवी सिर्फ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी। होंडा ने सीआर-वी डीजल को बंद करने की पीछे कोई साफ़ वजह नहीं बताई है। लेकिन हमे उम्मीद है कि कम डिमांड के चलते इसे बंद किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सीआर-वी के साथ साथ सिविक डीजल को भी बंद कर दिया गया है। 


सीआर-वी में उपलब्ध ये डीजल इंजन 1.6-लीटर क्षमता का था जो कि 120पीएस की अधिकतम पावर और 300एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता था।  गौरतलब है कि सीआरवी डीजल के साथ 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता था। लेकिन डीजल वेरिएंट्स के बंद हो जाने से ये सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट्स में ही आएगी जो कि सिर्फ फ्रंट व्हील ड्राइवट्रेन के साथ ही आते हैं।  


यही नहीं, सीआरवी पेट्रोल सिर्फ 5 सीटिंग लेआउट में ही उपलब्ध है। 7-सीटर कॉनफ्रीगुरेशन का ऑप्शन सिर्फ डीजल मॉडल के साथ ही मिलता था। इसके अलावा, पैडल शिफ्टर और सेकंड रो में स्लाइडिंग सीट्स जैसे फीचर्स भी सिर्फ इसके डीजल मॉडल में ही मिलते थे जिनका अब सीआरवी में अभाव रहेगा। 


होंडा ने सीआर-वी पेट्रोल की फीचर्स लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल लॉन्च असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, लेन-वॉच कैमरा, एलईडी हेडलैम्प्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), रिमोट इंजन स्टार्ट, पैनोरामिक सनरूफ, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल जोन एसी, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिवटी फंक्शन आदि शामिल हैं। 


होंडा सीआर-वी पेट्रोल केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 28.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। वहीं, इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमत 30.67 लाख से 32.77 लाख रूपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। भारतीय बाजार में सीआर-वी का मुकाबला फॉक्सवैगन टिग्वान के साथ जारी रहेगा।