गोरखपुर में अब पूरी मुस्तैदी के साथ संक्रमण मुक्त करने में जुटी एनडीआरएफ*

*गोरखपुर में अब पूरी मुस्तैदी के साथ संक्रमण मुक्त करने में जुटी एनडीआरएफ*


 


 कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए , 11वीं वाहनी एन.डी.आर.एफ के रीजनल रिस्पांस सेंटर गोरखपुर के बचाव कर्मी जिला प्रशासन की मदद में जुटे हुए हैं। एनडीआरएफ बचाव कर्मियों द्वारा गोरखपुर के जितने भी महत्वपूर्ण स्थान हैं वहाँ सैनिटाइजेसन करने के साथ-साथ लोगों को साफ-सफाई तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में भी बताया गया। एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों द्वारा यह भी बताया गया कि लॉक डाउन में घरों में रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना, साथ ही स्थानीय लोगों को प्रशासन के निर्देशों को पालन करने के बारे में समझाया। इस क्रम में एन‌डीआरएफ टीम ने गुरुवार को ग्रामसभा गुलरिया में, पुलिस स्टेशन गुलरिया, कंचनपुर एवं झुंगिया बाजार व अन्य इलाकों में छिड़काव किया। टीम ने जगह जगह जाकर आवासीय परिसर, कार्यालयों, बैंक, एटीएम, चौराहे, संकरी गलियों इत्यादि में सेनिटेशन किया। इस प्रक्रिया में सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं पानी के निश्चित अनुपात के घोल को इस्तेमाल में लाया जाता है। सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण रोकने के लिए नियमित तौर पर यह छिड़काव सहयोगी है। और साथ ही साथ एनडीआरएफ आश्वस्त करते हुए समझाया कि आप लोग घबराए नहीं और एनडीआरएफ के जवानों ने लाउडस्पीकर के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग और इस महामारी से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें के बारे में भी बताया व कोविड-19 के सेफ्टी और प्रिकॉशन से संबंधित पंपलेट भी लोगों को दिए एवंम सार्वजनिक जगहों पर पंपलेट लगाया , तथा लोगों को जागरूक किया।


कोविड-19 के वैश्विक प्रकोप के समय में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन डी आर एफ) अपने ओपरेशनल रिस्पांस के लिए हमेशा तैयार और तत्पर रहते हुए जागरूकता के साथ-साथ सेनिटायजेसन कार्य बखूबी लगातार भागों में कर रहा हैं।