गांव में किसी भी व्यक्ति को भूखा नही सोने देंगे- हिमांशु त्रिपाठी


 


 


 


गांव में किसी भी व्यक्ति को भूखा नही सोने देंगे- हिमांशु त्रिपाठी


 


 


संवाददाता,बड़हलगंज


 गोरखपुर।


 


शहरवासी अपने-अपने तरह से लाक डाउन में परेशान लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं, कोई राशन बांट रहा है तो कोई खाना,वही कोई मास्क बांट रहा है तो कहीं सैनिटाइजर शहर के सामाजिक संस्थाएं एवं धार्मिक संस्थाएं अलग-अलग तरह से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।


वहीं दूसरी तरफ गांव के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर इस सामाजिक कार्य में हिस्सा लिया है।


बताते चलें कि गोरखपुर के ब्लॉक बड़हलगंज के बिभिन्न गाँव मे युवा समाजसेवी हिमांशु त्रिपाठी चिल्लूपार की टीम जिसका नाम "किसी भी व्यक्ति को भूखा नही सोने देंगे" रखा गया है।


आज इसी टीम ने इस कोरोना नामक भयंकर महामारी में अत्यधिक जरूरतमंद गरीब व असहाय परिवारों तक लगातार राशन वितरण और सब्जी वितरण का कार्य कर रही हैं। 


जबकि इन्होंने शुरुआत में प्रधानमंत्री फंड केयर में 51 सौ रुपए डालकर एक मानवता की मिसाल पेश की थी। उसी को देख कर युवा वर्ग भी इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा करने साथ आये।


आए दिन गांव ही नहीं बल्कि गोरखपुर शहर में अपने मित्रों के सहयोग से कुछ चिन्हित गरीब एवं कंजर समुदाय के परिवारों को भी यह लोग गांव से शहर के लिए राशन भेजवाया करते रहते हैं।


ताकि उन गरीब एवं असहाय लोगों की जीविका आसानी कुछ हफ्तों तक चल सके। इनके टीम का यह भी लक्ष्य है कि बड़हलगंज ब्लॉक में जिस परिवार को सरकार की योजनाओ का लाभ नही मिल रहा हो। जिनकी वजह से उन परिवारों में भोजन का उचित प्रबंध नही हो पा रहा है, उन जरूरतमंद परिवारों तक अपनी क्षमतानुसार भोजन का उचित व्यवस्था कराना।


इस मानवता की मिसाल को पेश करने में मुख्य सदस्य हिमांशु तिवारी, सुयश तिवारी, प्रवीन मिश्रा, अवनीश मिश्रा, मोनू दुबे, प्रखर राय और शिवांश राय इन सभी के योगदान से टीम अपने लक्ष्य को पूर्ण कर रही हैं।