ब्रेकिंग न्यूज प्रतापगढ़







 

बेख़ौफ़ बदमाश लाकडाउन में भी वारदात को दे रहे अंजाम।

 

बीती रात नौ बजे अस्पताल में लाठी, डंडे से लैस अपराधियों का धावा‌।

 

हास्पिटल संचालक से मांगी पचास हजार की रंगदारी।

 

इनकार करने पर तमंचे की बट से किया लहूलुहान, राड, लाठी, डंडे से की पिटाई।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रंगदारी में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को लिया कब्जे में, आरोपी फरार।

 

ढकवा बाजार के सोनपुरा में है प्रतीक हास्पिटल।

 

सुल्तानपुर जिले के पूरे चौहान का रहने वाला है हास्पिटल संचालक पंकज।

 

पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस ने रंगदारी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

 

वहीं एसओ आसपुर देवसरा ने बताया कि, आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिसमें एक आरोपी पर अन्य जनपदों में भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

 

आसपुर देवसरा कोतवाली क्षेत्र के सोनपुरा, ढकवा बाजार का मामला।