*बैंक के बाहर भीड़ देखकर भड़के विधायक  खुद सोशल डिस्टेंसिंग से लगवाई लाइन*

 

नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहनदास अग्रवाल आजाद चौक से गुजर रहे थे तभी उनकी निगाह यूनियन बैंक के बाहर लगी अनियंत्रित भीड़ पर पड़ी।भीड़ सोशल डिस्टेंस को दरकिनार कर बैंक में अपने पैसे की तलाश में पहुंची थी।

 

विधायक ने वहां मौजूद पुलिसकर्मी को चेताया कि भीड़ को सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाइए और ना माने तो मुकदमा लिखिए।पुलिसकर्मी भी भीड़ के आगे लाचार नजर आ रहा था।विधायक ने खुद मोर्चा संभालते हुए तो मजूद लोगो को निर्धारित दूरी पर खड़ा कराया और इस संबंध में उच्च अधिकारियों से भी बात की।