*HARYANA BIG BREAKING...........*
*कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने की पत्रकारों के लिए जीवन बीमा की घोषणा।*
हरियाणा सरकार ने कोरोना संकट के समय जान जोखिम में डाल कर जनता तक सही समाचार पहुचाने का कार्य कर रहे पत्रकारों के लिए भी जीवन बीमा कवर की घोषणा की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम उनके काम की सरहाना करते है और ये निर्णय लिया है की कोरोना के इस पीरियड में कार्य करने वाले सभी एकरिडेटिड एवम रेकग्नाइज्ड पत्रकारों को भी दिया जाएगा 10 लाख का जीवन बीमा कवर।
भारत की जनसंख्या = 135 करोड़
यदि प्रतिदिन 1 लाख व्यक्तियों की covid-19 संक्रमण की जाँच की जाए तो 13500 दिन या लगभग 37 साल लगेंगे 135 करोड़ लोगों की जांच करने में और इतने समय मे भारत पूरी तरह कोरोना से खत्म हो चुकेगा।
अब यदि हम इस टेस्टिंग को 10 लाख व्यक्ति प्रतिदिन भी कर दें तो भी 1350 दिन अर्थात लगभग पौने 4 साल लग जाएंगे 135 करोड़ लोगों की टेस्टिंग करने में और इतना समय भी पर्याप्त है देश को खत्म होने में।
छोटी सी बात समझ नही आ रही तो अमेरिका को देख लो । लॉक डाउन को अंडर एस्टीमेट करके ,टेस्टिंग पर जोर देने का नतीजा , 30 लाख से ज्यादा टेस्टिंग करने के बाद भी40 000 नागरिकों की मौत हो चुकी है और लगभग 8 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं ।
इसमें लॉक डाउन के साथ ट्रेसिंग ,टेस्टिंग दोनों शामिल है । बिना लॉक डाउन किये ,इतनी बड़ी आबादी को कोरोना से बचना असंभव है । इसलिए सरकार के सभी निर्देशो का पालन करे और ज्यादा से ज्यादा अपने घर मे रहकर देश को बचाने की सेवा करो ।