781 वाहनों का हुआ रजिस्ट्रेशन
गोरखपुर। आरटीओ में गुरुवार को बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। पहले दिन 781 वाहनों का पंजीकरण हो सका। आरटीओ भीमसेन सिंह ने बताया 20 अप्र कि बीएस-4 वाहनों के पंजीकरण के सरकार लिए 20 अप्रैल से कार्यालय खुल रहा था। अधिकारी और संबंधित कर्मचारी कार्यालय तो पहुंच रहे थे लेकिन वेबसाइट नहीं चलने से पंजीकरण का काम नहीं हो पा रहा था।
इसकी शिकायत मुख्यालय से भी की गई थी। उद्योगों व्यवस्था संबंध में बावजू दिक्कत इस पर शिकायत के चौथे दिन गुरुवार को लिखक वेबसाइट चली तो पहले दिन 781 से जुड़े परिवहन बीएस-4 वाहनों को पंजीकरण हुआ। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 30 अप्रैल है, वह तक जिले के सात हजार बीएस-4 वाहनों के पंजीकरण कार्य किसी भी हाल में पूरा करना है।