2020 बजाज पल्सर 180F BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत  1.07 लाख


 


बजाज ऑटो इंडिया ने अपडेटेड 2020 बजाज पल्सर 180F लॉन्च कर दी है जो अब नए भारत स्टेज 6 इंधन नियमों के अनुकूल है. BS4 मॉडल से तुलना करें तो नई BS6 बजाज पल्सर 180F की कीमत में 11,000 रुपए से ज़्यादा महंगी है और अब इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1,07,827 रुपए हो गई है. बजाज पल्सर 180F में 178.6cc का इंजन दिया गया है जो अब इलैक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजैक्शन तकनीक के साथ आया है, पिछले मॉडल में ये कार्बुरेटेड इंजन था, लेकिन इसकी पावर और टॉर्क क्षमता समान ही रखी गई है. नई बाइक में लगा BS6 इंजन 8,500 rpm पर 16.8 bhp पावर और 6,500 rpm पर 14.52 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.


बजाज ऑटो ने पल्सर 180F के दमदार मॉडल पल्सर 220F का BS6 मॉडल भी भारत में लॉन्च किया है जिसकी अब दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1,17,286 रुपए हो गई है, ये कीमत BS4 मॉडल के मुकाबले लगभग 9,000 रुपए ज़्यादा है. नई बजाज पल्सर 220F में 220cc का इंजन लगाया गया है जो 8,500 rpm पर 20.12 bhp पावर और 7,000 rpm पर 18.55 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.