Vivo V19 दो सेल्फी कैमरे के साथ जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च


Vivo V19 को कथित तौर पर भारत में लॉन्च किए जाने के बारे में बीते महीने जानकारी मिली थी। इसके हार्डवेयर और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।





ख़ास बातें




  • इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है वीवो वी19

  • Vivo V19 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी

  • वीवो इंडिया ने अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है









  • वीवो वी19





 



Vivo भारत में अपनी वी-सीरीज़ के एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयार कर रही है। यह हैंडसेट Vivo V19 है। लेकिन भारत में लॉन्च होने वाले वीवो वी19 के स्पेसिफिकेशन इस हफ्ते ही इंडोनेशियाई मार्केट में उतारे गए इसी हैंडसेट से काफी अलग होंगे। दरअसल, हम कंपनी के मलेशियाई ईकाई द्वारा लाए जाने वाले वीवो वी19 वेरिएंट की बात कर रहे हैं। इशारों में बताया गया है कि यह फोन दो सेल्फी कैमरे से लैस है जिन्हें कैप्सूल के आकार वाले होल-पंच में जगह मिली है। Vivo इस डिज़ाइन को Dual i-view डिस्प्ले के नाम से बुला सकती है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। क्योंकि इस डिज़ाइन की झलक हमें Realme 6 Pro, Poco X2 और Oppo Reno 3 Pro जैसे हैंडसेट में मिल चुकी है।

IndiaToday की रिपोर्ट के मुताबिक, डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरे वाले Vivo V19 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। वीवो मलेशिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ज़ारी किए गए टीज़र में वीवो वी19 नाम का ज़िक्र है। इसके अलावा कम रोशनी में कैमरे की परफॉर्मेंस को लेकर दावे किए गए हैं और डुअल सेल्फी कैमरे का भी ज़िक्र है। Vivo मलेशिया के एक अलग टीज़र में डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरे भी नज़र आ रहे हैं। इसे फोन में टॉप पर दायीं तरफ जगह मिलेगी।

हमें Vivo V19 को कथित तौर पर भारत में लॉन्च किए जाने के बारे में बीते महीने जानकारी मिली थी। इसके हार्डवेयर और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी साफ नहीं है कि यह हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च किए गए वीवो वी19 की तुलना में बिल्कुल अलग होगा, या फिर इसमें सिर्फ एक और सेल्फी कैमरा दे दिया जाएगा व बाकी स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव ना हो।

गौर करने वाली बात है कि इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया वीवो वी19 हैंडसेट वाकई में भारत में पेश किए जा चुके Vivo V17 का ही रीब्रांडेड अवतार है। ऐसे में एक रीब्रांडेड फोन में ही एक अतिरिक्त सेल्फी कैमरा देकर उसे भारत जैसे मार्केट में लॉन्च करना कंपनी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। अफसोस की बात यह है कि अभी डुअल सेल्फी कैमरे वाले वीवो वी19 को मलेशिया या भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।





डिस्प्ले6.44 इंच

फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल

रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम8 जीबी

स्टोरेज128 जीबी

बैटरी क्षमता4500 एमएएच

ओएसएंड्रॉ़यड

रिज़ॉल्यूशन1080