TVS मोटर ने अपनी एंट्री लेवल बाइक Victor पर इन दिनों एक खास ऑफर पेश किया है, इस ऑफर की मदद से अब इस बाइक को खरीदना आसान हो गया है.
6999 रुपये देकर ले जायें TVS Victor
TVS मोटर ने अपनी 110cc इंजन वाली बाइक विक्टर (Victor) पर कम डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया है. कंपनी के मुताबिक, ग्राहक महज 6999 रुपये की डाउन पेमेंट देकर इस बाइक को अपने साथ ले जा सकते हैं और बाकी बची पेमेंट को वो आसान EMI में चुका सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इस बाइक पर कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट के साथ एक्सचेंज बोनस की भी सुविधा दे रही है. इस बाइक पर दिए जा रहे इस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप TVS की डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं,
इंजन
इंजन की बात करें तो Victor में 110cc (BS4) इंजन लगा है जो 9.6 PS की पावर और 9.4 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 72 Km की माइलेज देती है. एंट्री लेवल सेगमेंट यह एक अच्छी बाइक है और अपने सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है.
कीमत
TVS Victor के BS4 मॉडल की कीमत 54,042 रुपये से लेकर 59,602 रुपये के बीच है.सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है. एंट्री लेवल सेगमेंट में विक्टर एक भरोसेमंद बाइक के रूप में जाती है. यदि आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो आप इस बाइक के बारे में सोच सकते हैं.