तो इस बार IPL का नो चांस? BCCI जल्द कर सकती है ऐलान





निश्चित रूप से अब भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की अनुमति जल्द नहीं दी जाएगी और ऐसे में IPL टूर्नामेंट के होने का कोई रास्ता नहीं है.










दुनिया भर में कोरोना वायरस की दहशत है. कोरोना की वजह से पूरे भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. इस जानलेवा बीमारी का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि दुनिया भर में 33,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 30 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.







10 दिनों में IPL पर फैसला


ओलंपिक स्थगित हो गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब भी आईपीएल को लेकर हालात बेहतर होने तक का इंतजार कर रहा है, लेकिन बिगड़ते हालात के कारण अब आईपीएल रद्द होने के लिए तैयार है, बीसीसीआई अगले सप्ताह या 10 दिनों में इसकी घोषणा कर सकता है.


IPL टूर्नामेंट होने का कोई रास्ता नहीं


निश्चित रूप से अब भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की अनुमति जल्द नहीं दी जाएगी और ऐसे में IPL टूर्नामेंट के होने का कोई रास्ता नहीं है. अप्रैल-मई में आईपीएल नहीं होने की स्थिति में बीसीसीआई के पास इसके आयोजन का विकल्प नहीं बचेगा.


ऑस्ट्रेलिया में 6 महीने का ट्रैवल बैन


हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया में 6 महीने के ट्रैवल बैन के कारण टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित हो जाता है तो बीसीसीआई IPL को अक्टूबर-नवंबर में भी करा सकता है, लेकिन इसकी कोई संभावना नहीं है. फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत जुलाई और सितंबर के बीच में इंग्लैंड में खेले जाने वाली हंड्रेड लीग, एशिया कप, अन्य इंटरनेशनल सीरीज जैसे पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा आईपीएल के लिए बाधा बन सकते हैं.


इससे पहले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल के आयोजन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मई तक स्थिति में अगर सुधार होता है और मुझे आशा है कि ऐसा होगा तो भी हमारे पास कितना समय रहेगा. क्या तब विदेशी खिलाड़ियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति होगी.?'


लीग को रद्द नहीं करना मूर्खता होगी


बीसीसीआई के मुताबिक 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद अब यह लगभग असंभव सा होगा की चीजें सामान्य हों. लॉकडाउन हट गया तो भी 14 अप्रैल के बाद भी बहुत सारे प्रतिबंध जारी रहेंगे. ऐसे में लीग को रद्द नहीं करना मूर्खता होगी.


बीसीसीआई के मुताबिक अगर ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित किया जा सकता है, तो आईपीएल उस लिहाज से बहुत छोटी इकाई है. इसे आयोजित करना कठिन होता जा रहा है. इस बिंदु पर सरकार विदेशी वीजा देने की सोच भी नहीं रही है.