Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें


यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...


यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से  बता रहे है आपको]


 


Samsung Galaxy A11 को बिना किसी शोर-शराबे के वेबसाइट पर आधिकारिक तौर पर लिस्ट कर दिया गया है. वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फोटोज को जारी किया गया है. फिलहाल फोन की कीमत और उपलब्धता और कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि, जारी तस्वीर में होल पंच डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, रेड और वाइट कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है. इससे पहले इस साल सैमसंग ने Galaxy A-सीरीज में Galaxy A51 और Galaxy A71 को भी उतारा था और अब एंट्री लेवल Galaxy A11 को भी आधिकारिक कर दिया गया है.


 


दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने अपनी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया है.


 


टेक दिग्गज Apple ने शुक्रवार को ये घोषणा की है कि कंपनी की एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) को जून में आयोजित किया जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते इवेंट का आयोजन केवल डिजिटल फॉर्मेट में किया जाएगा. आपको बता दें कि ढेरों टेक कंपनियों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने ऑन-ग्राउंड इवेंट्स/कॉन्फ्रेंस को या तो कैंसिल कर दिया है या स्थगित कर दिया है.