रॉयल एनफील्ड बाज़ार में कई नई मोटरसाइकल अलग-अलग नाम से पेश करने वाली है जिसके नाम को लेकर अबतक असमंजस बना हुआ था. लेकिन अब हालिया स्पाय फोटोज़ ने इस शंका को खत्म कर दिया है. रॉयल एनफील्ड मीटिओर की स्पाय फोटोज़ बिना स्टिकर्स के दिखाई दी है जिससे मोटरसाइकल के नाम की पुष्टि हो गई है जो कंपनी की नई 350सीसी बाइक है. ये नई मोटरसाइकल संभवतः थंडरबर्ड 350 की जगह लेगी, वहीं भारत में कंपनी ने थंडरबर्ड 500 की बिक्री बंद कर दी है. स्पाय फोटोज़ गुजरात के कच्छ से आई हैं जो शायद मोटरसाइकल के टीवीसी शूट के वक्त की हैं. रॉयल एनफील्ड की नई बाइक नए जे1डी प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है जिसे अप्रैल 2020 के अंत तक लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है.
रॉयल एनफील्ड मीटिओर नाम 1950 के दशक में कंपनी के बाइक लाइन-अप से लिया गया है. कंपनी शुरू से ही अपने पुराने नाम को वापस बाज़ार में लाती रही है जिसमें मीटियोर भी शामिल हो गया है. नई मोटरसाइकल बहुत कुछ थंडरबर्ड एक्स जैसी दिखाई दी है जिसमें ब्लैक्ड आउट इंजन के साथ एग्ज़्हॉस्ट और अलॉय व्हील्स शामिल हैं. बाइक के टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक में हल्के बदलाव किए गए हैं जिसे चटक पीला रंग दिया गया है. अनुमान है कि प्रोडक्शन मॉडल में भी यही कलर इस्तेमाल किया जाएगा. पिछले स्पाय शॉट्स में मोटरसाइकल के सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल पर टॉगल स्विच भी दिखे थे.