Renault Tiber भारी डिस्काउंट के साथ से की गई पेश
कीमत पहले से गिराकर कुल 5 लाख की गई
Renault कंपनी इस वक्त Renault Triber कार पर भारी डिस्काउंट पेश कर रही है. Renault Tiber को खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए ये काफी फायदेमंद समय है. 7 सीटर Renault Triber की कीमत पहले से गिराकर कुल 5 लाख कर दी है.
आपको बता दें कंपनी इस वक्त Renault Triber पर 10,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस दे रही हैं. 8.99 फीसद का स्पेशल रेट ऑफ इंटरेस्ट और साथ में रूरल कस्टमर्स के लिए 4,000 रुपये तक के बेनफिट्स दे रही हैं. Renault Triber की कीमत कुल 4,99,000 रुपये कर दी गई है.
आइये जानते है क्या कुछ खास है इस 7 सीटर Renault Triber में
पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला मल्टी फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. जो 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Renault Triber के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.
कलर ऑप्शन में Triber मैटल मस्टर्ड, इलेक्ट्रिक ब्लू, फिएरी रैड, मून लाइट सिल्वर और आइस कूल व्हाइट जैसे 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. Renault Triber के फ्रंट में McPherson Strut with Lower Triangle & Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है और रियर में Torsion Beam Axle सस्पेंशन दिया गया है.
डाइमेंशन के हिसाब से Renault Triber की लंबाई 3990 mm , चौड़ाई 1739 mm, ऊंचाई 1643 mm, व्हीलबेस 2636 mm, फ्रंट ट्रैक 1547 mm, रियर ट्रैक 1545 mm, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 182 mm, बूट स्पेस लाइफ मोड 625 लीटर, बूट स्पेस ट्राइब मोड 84 लीटर है.