Redmi K30 Pro Zoom Edition में Qualcomm Snapdragon 865 का प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन खास फोटोग्राफी लवर्स को लुभाएगा
नया मॉडल 12GB + 512GB स्टोरेज में आएगा. लेकिन कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. जबकि लिस्टिंग के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चीन की रिटेलर वेबसाइट JD.com पर Redmi K30 Pro Zoom Edition का 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट लिस्ट किया जा चुका है.
बात कीमत की करें तो लिस्टिंग के मुताबिक Redmi K30 Pro Zoom Edition की कीमत RMB 4,499 ( 47,500 रुपये) होगी. रैम और स्टोरेज को छोड़कर इसमें बाकी सभी फीचर्स वही हैं जो पिछले दिनों लॉन्च किए गए Redmi K30 Pro Zoom Edition में दिए गये थे.
Redmi K30 Pro Zoom Edition में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है. डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा शामिल किया है.
Redmi K30 Pro Zoom Edition में पावर बैकअप के लिए 4,700mAh की बैटरी दी गई हैजोकि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. परफॉरमेंस के लिए Redmi K30 Pro Zoom Edition में Qualcomm Snapdragon 865 का प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन Android 10 के साथ MIUI 11 पर बेस्ड है.