Redmi K30 Pro का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक, 24 को होगा लॉन्च


Redmi K30 Pro के बारे में अब लगभग ज्यादातर जानकारियां पब्लिक हो चुकी हैं. शाओमी इसे 24 मार्च को चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है.


Xiaomi 24 मार्च को चीन में Redmi K20 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. इस ये हाई एंड स्मार्टफोन होगा और इसमें Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा. लॉन्च से पहले इसके पोस्टर्स और टीजर्स सामने आ चुके हैं.


अब इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन पूरी तरह से लीक हो गए हैं. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए जाएंगे और इसके लिए कंपनी ने सर्कुलर मॉड्यूल का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन में कोई नॉच नहीं दिया जाएगा. इसके लिए इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.


Redmi K20 Pro की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी एलईडी के साथ पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. फोन की डिस्प्ले में स्लिम बेजल्स होंगे और AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा.


Redmi K30 Pro के रियर पैनल पर कर्व्ड ऐजेज दिए जाएंगे और इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.


Redmi K30 Pro में स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जा सकती है. कंपनी शायद ही इसमें 120Hz या 90Hz की डिस्प्ले देगी. इसकी उम्मीद काफी कम है. गेमिंग के लिए ये स्मार्टफोन शानादार होने वाला है. कंपनी इसमें 3,435 स्क्वॉयर mm का वीसी लिक्विड कूल्ड हीट सिंक भी देगी. गेमिंग के दौरान इससे फोन गर्म नहीं होगा.


Redmi K30 Pro की डिस्प्ले फुल एचडी प्लस होगी और इसका साइज 6.67 इंच होगा. इस स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी दी जाएगी और इसके साथ 30W का फास्ट चार्ज सपोर्ट.