Redmi 9 में होगा क्वॉड कैमरा सेटअप और Helio G80 चिपसेट, लीक हुए स्पेसिफिकेशन



Redmi 9 कंपनी के Redmi 8 का सक्सेसर बजट स्मार्टफोन होगा. हाल ही में इस नए स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां लीक हुई हैं.



चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) अब जल्द ही अपने नये स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च करने की तैयारी में है. Redmi 9 कंपनी के Redmi 8 का सक्सेसर बजट स्मार्टफोन होगा. हाल ही में इस नए स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां लीक हुई हैं. तो चलिए जानते हैं नए Redmi 9 बारे में...


 


एक रिपोर्ट के मुताबिक नया Redmi 9 इस साल तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन जानकारों की मानें कंपनी इसे पहले ही लॉन्च कर सकती है. Redmi 9 की नई लाइव फोटो भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है, जिसमें इसके रियर कैमरा का सेटअप नजर आता है. कंपनी इसे मिड-रेंज सेग्ग्मेंट में उतारेगी.


 


सोर्स के मुताबिक इस फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिल सकता है, साथ ही इसके रियर में चार कैमरे वाला सेटअप दिया जा सकता है. इतना ही नहीं कंपनी इसमें नए कलर ऑप्शन को भी शामिल करेगी.  इसके अलावा  Redmi 9 का डिजाइन Redmi K30 के जैसा होने की उम्मीद है. वैसे कंपनी की तरफ से अभी इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, ये सब डाटा लीक्स पास बेस्ड हैं.