रियलमी डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के तहत ग्राहक नए रियलमी 6 सीरीज को 22 मार्च तक खरीद पाएंगे.
स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने अपनी लेटेस्ट सेल यानी रियलमी डेज सेल की शुरुआत कर दी है. इस सेल में इच्छुक ग्राहक कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी कई और स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट दे रही है. सेल में ग्राहक नए Realme 6 सीरीज के स्मार्टफोन्स को भी खरीद सकते हैं.
Realme 6 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स- Realme 6 और 6 Pro आते हैं. ये दोनों ही डिवाइस 22 मार्च तक फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. Realme 6 Pro और रेगुलर 6 की कीमत के बारे में बात करें तो रियलमी 6 को ग्राहक 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे. ये कीमत इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की है. वहीं, इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है.
Realme 6 Pro की बात करें तो शुरुआती कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 6GB+64GB वेरिएंट की है. वहीं इसके 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 17,999 रुपये और 18,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- लाइटनिंग ब्लू और लाइटनिंग ऑरेंज में खरीद पाएंगे.
Realme 6 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G90T प्रोसेसर और 90Hz डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा भी है. इसके अलावा इसमें 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है. Pro वेरिएंट की बात करें तो इसमें डुअल-इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, 64MP प्राइमरी कैमरा, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 90Hz डिस्प्ले मिलता है.