महिंद्रा XUV300 अब होगी पहले से ज्यादा ताकतवर, कंपनी करने जा रही है बड़े बदलाव


कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में महिंद्रा की XUV300 अब और भी दमदार और पावरफुल होने जा रही है, कंपनी अब इसे नए इंजन के साथ लेकर आ रही है.


नई दिल्ली: Mahindra  की कॉम्पैक्ट SUV, XUV300 अब पहले से ज्यादा ताकतवर होने जा रही है. इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने XUV300 Sportz  को पेश किया था. अगर आप महिंद्रा की इस शानदार SUV को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस खबर को जरूर देखें.


 


मिलेगा नया दमदार इंजन


 


नई XUV300 स्पोर्ट्स में नया 1.2-लीटर T-GDI (टर्बोचार्ज्ड-गैसोलिन डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन मिलेगा, यह इंजन 130hp का पावर और 230Nm टॉर्क देगा, इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी.  मौजूदा स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में नए मॉडल में कुछ बदलाव किये जायेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नई XUV300 स्पोर्ट्स को इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च कर सकती है. नए इंजन के बाद XUV300 का स्पोर्ट्स वेरिएंट सब कॉम्पेक्ट एसयूवी में सबसे दमदार गाड़ी होगी. इसके अलावा इसमें कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जाएंगे. इसमें ग्राफिक्स भी स्पोर्ट्स के अनुसार ही देखने को मिलेंगे. फ्रंट ब्रेक कैलिपर और सीट पर रेड स्टिचिंग इसे और भी स्पोर्टी बनाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा इस नए इंजन को फॉर्ड से भी शेयर करेगी, जिसे इकोस्पोर्ट में दिया जाएगा.


 


इनसे होगा मुकाबला


 


Mahindra की नई XUV300 स्पोर्ट्स का सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और फॉर्ड इकोस्पोर्ट से होगा इसके अलावा महिंद्रा इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी उतारने की तैयारी कर रहा है. महिंद्रा की XUV300 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 2021 के मध्य तक बाजार में आने की उम्मीद है. गौरतलब है कि XUV300 के इन वेरिएंट्स को ऑटो एक्सपो के दौरान सामने लाया गया था और इसको लोगों ने काफी पसंद भी किया था. XUV300 पहले से ही अपने सेगमेंट की शानदार कॉम्पैक्ट SUV है, उम्मीद है कि नए इंजन के साथ भी इसकी बिक्री भी बेहतर होगी.


ये भी पढे - https://universereporter.page/article/naee-kreta-voyas-kamaand-jaise-in-54-damadaar-pheechars-ke-saath-dhoom-machaane-ko-taiyaar/hsCRkm.html