बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में तीन लश्कर-ए-तैयबा और एक हिज्बुल मुजाहिदीन का है.
तलाशी अभियान के दौरान घटनास्थल से आतंकवादियों के गोला-बारूद और हथियार भी बरामद किए गए हैं.
अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में तीन लश्कर-ए-तैयबा और एक हिज्बुल मुजाहिदीन का है. मुठभेड़ सुबह 10.40 बजे के आसपास दयालगाम आवासीय इलाके में हुई.
सुरक्षाकर्मियों को मिली थी आतंकियों की गुप्त सूचना
एक विशेष गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के सुरक्षाकर्मियों के एक दल ने रात में इलाके की घेराबंदी की. जैसे ही आतंकियों के ठिकाने वाले घर पर सुरक्षाबलों ने धावा बोला. आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
ला-बारूद और हथियार भी बरामद
दल ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद से मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, जिनके शवों को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है. तलाशी अभियान के दौरान घटनास्थल से आतंकवादियों के गोला-बारूद और हथियार भी बरामद किए गए हैं.