गियरलैस स्कूटर की माइलेज बढ़ाने के 5 सबसे आसान उपाय, जानें



गियरलैस स्कूटर आजकल काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन स्कूटर की देखभाल करना भी बेहद ज़रूरी है, ताकि माइलेज और परफॉरमेंस में कोई कमी न आए.





नई दिल्ली: देश में गियरलैस स्कूटर्स की डिमांड इस समय काफी ज्यादा है. यूथ और ओल्ड एज ग्रुप के लोगों को स्कूटर की सवारी करना काफी पसंद आता है, क्योंकि स्कूटर, बाइक की तुलना में चलाने में आसान रहते हैं. सामान रखने की जगह होती है, हल्के होने की वजह से हैवी ट्रैफिक में भी इनकी राइड आसान बनती है. लेकिन इनका रख रखाव भी बेहद जरूरी होता है. यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से न सिर्फ आपका स्कूटर बेहतर परफॉरमेंस देगा बल्कि बढ़िया माइलेज भी देगा.




1. टायर्स का रखें ध्यान




किसी भी वाहन में सबसे अहम होते हैं टायर्स, ऐसे में इनको इग्नोर करना भारी पड़ सकता है. सबसे पहले यह बात जान लें कि हफ्ते में 2 बार टायर्स में हवा का प्रेशर सही रखें. हवा उतनी ही भरवानी चाहिये जितनी कंपनी ने बताई है. आप नॉर्मल हवा की जगह अगर नाइट्रोजन हवा भरवाएंगे तो टायर्स की लाइफ अच्छी होगी और साथ ही माइलेज भी अच्छी मिलेगी.




2. एयर फिल्टर की सफाई है बेहद जरूरी




स्कूटर में लेगे एयर फिल्टर को रेगुलर साफ करें, क्योंकि गंदे एयर फिल्टर से परफॉरमेंस और माइलेज दोनों में कमी आती है. अगर एयर फ़िल्टर बहुत ज्यादा खराब हो गया है तो उसे बदल लें. ध्यान रहे गन्दा एयर फ़िल्टर आपके स्कूटर की सेहत को बिगाड़ सकता है. यह ठीक वैसे ही काम करता है जैसे हमारे शरीर में फेफड़े काम करते हैं




3. सर्विस है बेहद जरूरी




अपने स्कूटर की रेगुलर सर्विस आपको एक अच्छा राइडर भी बनती है. अगर समय पर स्कूटर की सर्विस होगी तो इंजन की लाइफ बढ़ जायेगी. ध्यान रहे, रेगुलर सर्विस से स्कूटर की परफॉरमेंस और माइलेज दोनों बेहतर होती है.




4. एक ही रफ़्तार में करें ड्राइव




जब भी स्कूटर को चलायें तो हमेशा एक ही रफ़्तार पकड़े. बार-बार कम या ज्यादा करने से इंजन पर बुरा असर पड़ता है, साथ ही फ्यूल की खपत बढ़ने से माइलेज कम मिलती है.




5. खराब रास्तों पर जाने से बचें




कोशिश कीजिये की ऐसे रास्तों को चुनें जहां ट्रैफिक कम हो, सड़कें सहीं हों, क्योकिं खराब रास्तों पर स्कूटर की परफॉरमेंस गिरती है. सस्पेंशन का काम एक्स्ट्रा बढ़ जाता है और फ्यूल की खपत भी बढ़ती है. इतना ही नहीं गाड़ी के टायर्स भी फट सकते हैं. इसलिए साफ़ और अच्छे रास्तों पर गाड़ी चलायें.