Facebook डेस्कटॉप हुआ रीडिजाइन, ऐसे करें नया फेसबुक एक्टिवेट


Facebook का नया डिजाइन आ चुका है. मोबाइल के बाद अब ये डेस्क्टॉप के लिए भी आ गया है. इसे आप मैनुअली ऐक्टिवेट कर सकते हैं.


Facebook ने डेस्कटॉप वेबसाइट का नया डिजाइन जारी करना शुरू कर दिया है. फिलहाल नया डिजाइन ऑप्ट इन है, यानी आप चाहें तो इसे एनेबल कर सकते हैं या पहले जैसा ही यूज कर सकते हैं. इससे पहले फेसबुक का रीडिजाइन सिर्फ स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध था.


Facebook ने पिछले साल F8 डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में इस बदलाव का ऐलान किया था और अब ये सभी यूजर्स को मिल रहा है. पिछले साल जिस तरह से फेसबुक मोबाइल ऐप का इंटरफेस में बदलाव किए गए थे, ठीक उसी तरह अब आपको फेसबुक डेस्क्टॉप में भी दिखेगा.


फेसबुक में हुए बदलाव की बात करें तो अब पहले से बड़े फॉन्ट्स मिलेंगे और आइकॉन्स में भी बदलाव दिखेंगे. खास बात ये है कि अब डार्क मोड भी डेस्क्टॉप पर यूज करने का ऑप्शन मिलेगा. इनफॉर्मेशन कॉलम को पहले से ज्यादा आसान बनाया गया है.


फेसबुक स्टोरीज को अपडेट स्टेटस बॉक्स के ऊपर रखा गया है. टॉप में मोबाइल फेसबुक लेआउट की तरह ही अब डेस्क्टॉप पर भी आपको होम, वीडियो, फ्रेंड्स और मार्केट प्लेस का आइकॉन दिया गया है. यहीं राइट साइड में मैसेंजर का इंटरफेस है जहां से आप मैसेंजर स्टोरी अपलोड कर सकते हैं.


फेसबुक के नए डेस्क्टॉप लेआउट में ग्रुप टैब को नए मेन्यू बार के अंदर जगह दी गई है. इस टैब पर क्लिक करने से अलग अलग ग्रुप्स के पर्स्नलाइज्ड अपडेट्स मिलेंगे जिन ग्रुप के आप मेंबर होंगे. यहां आपकी दिलचस्पी के हिसाब से ग्रुप ज्वाइन करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा.