देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर और दोपहिया श्रेणी में बादशाहत रखने वाला होंडा एक्टिवा अब नए तेवर और कलेवर के साथ मैदान में आ गया है। होंडा ने इस स्कूटर का नया अवतार एक्टिवा 6जी लॉन्च किया है। इसमें एसीजी साइलेंट स्टार्ट और हैंडल के पास बने वन टच फ्यूल लॉक ओपनर जैसे फीचर्स कारों का एहसास कराते हैं। वहीं आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक सस्पेंशन का फीचर दिया गया है जो अबतक महंगी बाइक में दिया जा रहा था। इसका माइलेज भी पहले के वर्जन के मुबालते 10 फीसदी ज्यादा है। आइए जानते हैं इसमें और क्या-क्या होगा खास..
इंजन
होंडा एक्टिवा 6जी में बीएस6 मानकों वाला 109.2सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक वाला है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.68 बीएचपी की ताकत और 8.79 एनएम पीक टॉर्क देता है। साथ ही इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नालॉजी भी है जिससे अधिक माइलेज मिलती है। सबसे खास बात यह है कि उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए इसके नए इंजन की क्षमता में थोड़ी कमी की गई है। यह पहले से ज्यादा स्मूथ भी है। कंपनी का दावा है कि पिछले मॉडल के मुकाबले नई एक्टिवा में 10 फीसदी तक ज्यादा माइलेज मिलेगी।
बिना आवाज के स्टार्ट होगा
होंडा ने नई एक्टिवा 6जी को कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें कुछ मल्टीफंक्शन बटनों को लगाया है, जिसमें पासिंग और स्टार्ट स्टॉप बटन शामिल है। लेकिन इसमें सबसे बड़ा बदलाव एसीजी स्टार्टर साइलेंट मोटर तकनीक है जिससे स्कूटर बिना आवाज के स्टार्ट हो जाता है। होंडा ने इसका पेटेंट भी कराया है।
डिजाइन में बदलाव
नई एक्टिवा 6जी के डिजाइन में कुछ खास बदलाव किए गए है। इसमें नए डिजाइन का अगला एप्रॉन शामिल है, जो कि पहले से काफी स्लीक बनाया गया है। साइड पैनल को बहुत हल्के बदलावों के साथ पहले जैसा ही रखा गया है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप लगाए गए है। वहीं इसके पिछले हिस्से में एक नई बड़ी टेललाइट दी गई है। पिछले हिस्से में सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां पर एक अतिरिक्त फ्यूल फिलर कैप लगाई गई है। इन बदलावों से नई एक्टिवा 6जी को ज्यादा प्रीमियम लुक मिलता है। नई एक्टिवा 6जी के आकार की बात करें तो इसे अपने पुराने वर्जन से थोड़ा बड़ा बनाया गया है। नया एक्टिवा 6जी अपने पुराने वर्जन से ज्यादा लंबा, पतला और ऊंचा हो गया है।
माइलेज
कंपनी का दावा है कि नई एक्टिवा 6जी का औसत माइलेज 55 से 60 किलोमीटर होगा। वहीं इसकी कीमत 5जी से सात हजार रुपए अधिक है। मार्केट में इसका मुकाबला टीवीएस जूपीटर और सुजुकी एसेस से होगा।
बड़ा व्हीलबेस
नए एक्टिवा 6जी के व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस में भी इजाफा हुआ है। आगे 12 इंच के बड़े पहिये और पीछे थ्री-वे एडजस्टेबल सस्पेंशन लगाए गए है। इससे यह उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चल सकता है। साथ ही अगले पहिये में कॉम्बी ब्रेक और अगले सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोक दिए गए हैं। टॉप डीलक्स वैरिएंट में आगे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इन सभी फीचर्स को छोड़कर नए एक्टिवा 6जी में कंपनी की एचईटी तकनीक का ही इस्तेमाल किया गया है।
बटन दबाते ही खुल जाएगी फ्यूल कैप
नई एक्टिवा 6जी के फीचर्स की सूची बड़ी लंबी है। कंपनी ने इसमें नया बाहर की ओर लगा फ्यूल कैप, डुअल फंक्शन स्विच और मल्टीफंक्शनल स्विच गियर दिया है। इसके अलावा एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप भी दिया गया है। इसमें तेल टैंक का ढक्कन (फ्यूल कैप) सीट के भीतर नहीं बल्कि बाहर दिया गया है और इसे टेल लाइट के ऊपर पोजिशन किया गया है। मल्टीफंक्शनल स्विच के तहत स्टार्ट-स्टॉप बटन के बगल में एक स्विच में फ्यूल कैप और सीट खोलने के साथ उन्हें बंद करने के तीन मोड की सुविधा दी गई है। इसके अलावा सीट के नीचे 18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस।