कोरोना वायरस से कहर के बीच देश में कोविड-19 महामारी से पांचवी मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना से एक और शख्स ने दम तोड़ दिया है, जिससे देश में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है और महाराष्ट्र में यह दूसरी मौत है। देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि इसके संक्रमण से बचने के लिए आज देश में जनता कर्फ्यू लागू है और लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के देशभर में अब तक 324 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार पार कर गया है।
अधिकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित 63 साल के एक मरीज ने बीती रात मुंबई में दम तोड़ दिया। इस मरीज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। कोरोना वायरस से संक्रमित यह शख्स काफी समय से मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी बीमारियों से पीड़ित था। इस मरीज की मौत के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है जबकि देश में इस वायरस के संक्रमण से होने वाली ये 5वीं मौत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन कुल मामलों 324 में 41 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इनमें से दिल्ली, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र से अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया, 'भारत में कोविड-19 से अब 296 लोग संक्रमित हैं। 24 अन्य लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे कहीं और चले गए जबकि चार लोगों की मौत हो गई।'
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 74 मामले हैं जिनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं। इसके बाद केरल में 52 मामले में हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं। दिल्ली में 27 लोग संक्रमित पाए गए जिनमें एक विदेश शामिल है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 25 मामले सामने आए। तेलंगाना में 11 विदेशियों समेत संक्रमण के कुल 21 मामले सामने आए हैं जबकि राजस्थान में दो विदेशियों समेत 24 मामले मिले हैं। हरियाणा में 17 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 14 विदेशी हैं।
कर्नाटक में 20 लोग विषाणु से संक्रमित पाए गए। पंजाब और लद्दाख में 13-13 लोग संक्रमित हैं। गुजरात में 14 मामले सामने आए जबकि तमिलनाडु में छह मामले दर्ज किए जिनमें दो विदेशी शामिल हैं। चंडीगढ़ में पांच लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए। मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल में चार-चार लोग संक्रमित हैं। आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड में तीन-तीन मामले सामने आए जबकि ओडिशा तथा हिमाचल प्रदेश में दो-दो मामले सामने आए। पुडुचेरी और छत्तीसगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है।