Coronavirus Live Updates: मुंबई समेत महाराष्ट्र के चार बड़े शहर 31 मार्च तक पूरी तरह बंद, इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी


कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. अब तक इस वायरस ने कई हजार बेगुनाहों की जान ले ली है. दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है. कोरोना वायरस पर देश दुनिया की तमाम अपडेट्स के साथ बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ


कोरोना वारयस के संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा एलान किया है. कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र के चार बड़े शहर मुंबई, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और नागपुर 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. जीवन रक्षक सेवाओं, बैंक, ग्रोसरी स्टोर और मेडिकल स्टोर छोड़कर सभी सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी. रेलवे की सेवा फिलहाल चालू रहेगी लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे भी बंद किया जा सकता है.