Redmi K30 Pro 24 मार्च को लॉन्च हो रहा है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें 16GB रैम दिया जा सकता है.
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अगले हफ्ते Redmi K30 Pro लॉन्च कर रही है. 24 मार्च को कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा.
Redmi K30 Pro के बारे में अभी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं. लेकिन अब तक जो भी डीटेल्स सामने आई हैं उनके मुताबिक Redmi K30 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी. फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी, लेकिन ओलेड नहीं, बल्कि इसमें LCD IPS पैनल ही होगा.
Redmi K30 Pro में पॉप अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. इस हाई एंड स्मार्टफोन में 16GB तक रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जाएगी. माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट दिया जाएगा.
Redmi K30 Pro में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं जिनमें 64 मेगापिक्सल का SONY IMX686 सेंसर दिया जा सकता है. इसके अलावा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और डेडिकेटेड मैक्रो कैमरा दिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक Redmi K30 Pro में 4,700mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन का 5G वेरिएंट लॉन्च होगा या नहीं फिलहाल साफ नहीं है.
फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन इसके कुछ समय बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के भारत लॉन्च के बारे में कुछ भी नहीं कहा है.