काफी इंतजार के बाद वनप्लस ने ये घोषणा कर दी है कि OnePlus 8 स्मार्टफोन सीरीज 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में 5G सपोर्ट मिलेगा.
OnePlus 8 स्मार्टफोन सीरीज को आधिकारिक रूप से 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इसे ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. ऑफिशियल वनप्लस वेबसाइट और यू्ट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग की शुरुआत 8:30pm IST से होगी. कंपनी ने कंफर्म किया है कि लेटेस्ट वनप्लस सीरीज में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी. कंपनी के पुराने रिकॉर्ड और हालिया लिक्स के मुताबिक इस सीरीज के तहत OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 को लॉन्च करेगी.
कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उसके मुताबिक इस सीरीज को 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि इस रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ दोनों स्मार्टफोन्स को उतारा जाएगा, या केवल Pro वेरिएंट में ही ये डिस्प्ले मौजूद होगा. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस बार एक नया स्मार्टफोन भी सीरीज के तहत उतार सकती है. इसका नाम OnePlus Z बताया जा रहा है.
वनप्लस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक टीजर जारी किया है. यहां फोन के एक ब्लैक वेरिएंट को देखा जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च से पहले कंपनी धीरे-धीरे कुछ और स्पेसिफिकेशन्स शेयर करेगी. हालांकि, आपको बता दें OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के स्पेसिकेशन्स काफी दिनों से लीक्स में सामने आते रहे हैं. इनमें क्वॉड कैमरा सेटअप और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिए जाने की जानकारी मिली है.
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन्स को तीन कलर वेरिएंट में उतारा जाएगा. इनमें से एक कलर इंटरस्टेलर ग्लो होगा. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि Pro वेरिएंट का प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा. साथ ही क्वॉड कैमरा सेटअप में इस प्राइमरी कैमरे के अलावा 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 30X जूम के साथ 8MP टेलीफोटो कैमरा और 5MP कलर फिल्टर होगा.