Xiaomi ने अपनी Mi 10 सीरीज की लॉन्चिंग कर दी है. पहले इसे इस साल MWC 2020 में लॉन्च किया जाना था. जानें इस सीरीज में क्या है खास.
Xiaomi पहले Mi 10 सीरीज को MWC 2020 में लॉन्च करने वाला था. हालांकि, कोरोना के चलते MWC कैंसिल किया गया था और लॉन्चिंग को टाल दिया गया था. अब इंतजार खत्म करते हुए Xioami ने Mi 10 को यूरोप में ग्लोबल लाइवस्ट्रीम के जरिए पेश कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन फोन्स- Mi 10, Mi 10 Pro और Mi 10 Lite को लॉन्च किया है.
नए Xiaomi Mi 10 के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Euro 799 (लगभग 66,350 रुपये) रखी गई है. वहीं, Mi 10 Pro के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत Euro 999 (लगभग 82,921 रुपये) तक की गई है. इनकी बिक्री यूरोप में 15 अप्रैल से शुरू होगी.
दूसरी तरफ Mi 10 Lite की बात करें तो इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Euro 350 (लगभग 29,180 रुपये) और 128GB वेरिएंट की कीमत Euro 400 (लगभग 33,201 रुपये) रखी गई है. आपको बता दें Xiaomi द्वारा Mi 10 की लॉन्चिंग भारत में 30 मार्च को की जानी थी, हालांकि देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लॉन्च को पोस्टपोन किया गया. फिलहाल नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
दोनों ही स्मार्टफोन्स के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे ही हैं. थोड़ा बहुत अंतर जो है वो बैटरी, कैमरा और स्टोरेज में है. Mi 10 और Mi 10 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां फ्रंट कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट भी मौजूद है.
इनमें Adreno 640 GPU और 8GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. ये गूगल के एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलते हैं और दोनों में 5G का सपोर्ट भी दिया गया है.
Mi 10 को दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB और 256GB और Mi 10 Pro को सिंगल 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है. Mi 10 में 4,780mAh की बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है तो वहीं, Pro वेरिएंट में 4,500mAh की बैटरी के साथ 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट का मौजूद है. दोनों ही डिवाइसेज में 30W फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए Mi 10 और Mi 10 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है और इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है. Mi 10 में 108MP सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, एक 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है.
दूसरी तरह Mi 10 Pro में 108MP सेंसर के साथ 12MP 2x टेलीफोटो लेंस, एक 8MP 5x टेलीफोटो लेंस और एक 20MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. दोनों ही डिवाइसेज के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है.
Xiaomi Mi 10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.57-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मौजूद है. ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है और इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,160mAh की बैटरी दी गई है.
इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है और फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है.