अगर आप बहुत ही सस्ता टैरिफ प्लान खरीदने की सोच रहे हैं तो आजकल टेलिकॉम कंपनियों ने कुछ कम बजट वाले प्लान्स को पेश किया है जिनकी वैलिडिटी 28 दिन तक की मिल सकेगी.
नई दिल्ली: आजकल बाजार में सस्ते टैरिफ प्लान्स की होड़ लगी है, कम्पटीशन इतना ज्यादा हो गया है कि टेलिकॉम कंपनियों एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में ऐसे-ऐसे प्लान्स पेश कर रही हैं जो पहले कभी नहीं देखे. यहां हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के कुछ सस्ते प्लान्स के बारे में बता रहे है.
रिलायंस जियो के 100 रुपये से कम वाले टैरिफ प्लान
जियो का 75 रुपये वाला प्लान
जियो के 75 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. ग्राहकों को इसमें कुल 3GB डाटा मिलेगा, साथ ही 50 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे. इसके अलावा सी प्लान में जियो नेटवर्क्स पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगी, जबकि नॉन-जियो नेटवर्क्स पर बात करने के लिए 500 मिनट्स मिलते हैं. इस प्लान के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
69 रुपये वाला प्लान
यह प्लान भी जियो फोन यूजर्स के लिए है. 25 फ्री एसएमएस और 7जीबी डेटा ऑफर करने वाले इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है. प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इसमें 250 मिनट्स मिलते हैं. इस प्लान में भी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
एयरटेल के 100 रुपये से कम वाले टैरिफ प्लान्स
79 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 79 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें 64 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. इसके अलावा 200MB डाटा भी इसमें मिलता है. इस प्लान में प्रति मिनट 60 पैसे की दर से कॉल चार्ज किया जाता है.
49 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 49 रुपये वाले प्लान की भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है, इसके अलावा इसमें 100MB डाटा भी ऑफर किया जाता है. प्लान को रिचार्ज कराने पर 38.52 रुपये का टॉकटाइम मिलता है.
वोडाफोन के 100 रुपये से कम वाले टैरिफ प्लान
19 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के 19 रुपये वाले प्लान में सिर्फ 2 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ 200MB डाटा भी दिया जा रहा है. इस प्लान में वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.