टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार Nexon EV लॉन्च हो गई है. इस कार का अनावरण 19 दिसंबर 2019 को किया गया था.
- Nexon EV का अनावरण 19 दिसंबर, 2019 को हुआ था
- इस कार की बुकिंग अमाउंट 21 हजार रुपये रखा गया है
देश की लगभग हर ऑटो कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वर्जन वाहनों की लॉन्चिंग शुरू कर दी है. इसी के तहत अब टाटा मोटर्स Nexon EV लॉन्च की है. इस लॉन्चिंग के दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के अलावा रतन टाटा भी मौजूद थे. यहां बता दें कि Nexon EV का अनावरण 19 दिसंबर, 2019 को किया गया था.
इस कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है जबकि टॉप वेरियंट में कीमत 15.99 लाख रुपये है. यहां बता दें कि Tata Nexon EV तीन वेरियंट ( XM, XZ+ और XZ+ LUX) में उपलब्ध होगी. यह कंपनी की पहली कार होगी जिसमें टाटा की जिपट्रॉन (Ziptron) टेक्नॉलाजी मिलेगी.
21 हजार बुकिंग अमाउंट
वहीं इस कार की बुकिंग अमाउंट 21 हजार रुपये रखा गया है. अगर आप इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं वो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर मात्र 21 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं. अगर फीचर्स की बात करें तो 2 मोड ड्राइव और स्पोर्ट्स मिलेंगे. इसके अलावा Tata Nexon EV में 30.2kWh की लीथियम बैटरी मिलेगी. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 95kW यानी 129 एचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देगी.यह कार 9.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं इस कार को 10 लाख किमी तक टेस्ट किया गया है. टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी.
POSTED BY DR.JAWAHAR LAL NIGAM
UNIVERSE REPORTER