Patparganj Election Results 2020 (पटपड़गंज चुनाव नतीजे 2020): डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन यहां पर उन्हें कांटे की टक्कर मिल रही है. बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी उन्हें जोरदार चुनौती दे रहे हैं.
- दिल्ली में इस बार 62.59 फीसदी हुआ मतदान
- 70 विधानसभा सीटों पर 672 प्रत्याशी मैदान में
- 2015 के चुनाव में AAP के खाते में गई 67 सीट
- बीजेपी को 3 सीट, कांग्रेस का खाता नहीं खुला
पटपड़गंज विधानसभा सीट दिल्ली की चंद हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है, जहां से सूबे के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं.
शुरुआती मतगणना में पटपड़गंज सीट पर कांटे की लड़ाई दिख रही है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का संघर्ष जारी है. अब तक के मिले रुझानों में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 1427 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
बीजेपी के उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी है. कांग्रेस की ओर से लक्ष्मण रावत इस बार मैदान में हैं और तीसरे स्थान पर चल रहे हैं, लेकिन अंतर बहुत ज्यादा है.