होंडा ने लॉन्‍च की BS-6 Amaze, शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये


Honda Amaze BS-6 Launched: होंडा ने सेडान Amaze BS-6 को लॉन्‍च किया है. भारतीय बाजार में Amaze की टक्‍कर हुंडई की ऑरा, मारुति की डिजायर और टाटा की टिगोर से होगी.



  • Amaze BS-6 की कीमत 6.09 लाख से 9.55 लाख रुपये के बीच है

  • Amaze होंडा की पहली कार है, जो BS-6 डीजल मॉडल में आई है


भारत में प्रीमियम कारों की लीडिंग कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने सेडान Amaze BS-6 को लॉन्‍च किया है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण में उपलब्ध होगा. होंडा की ये पहली कार होगी जो BS-6 डीजल मॉडल में बिकेगी. भारतीय बाजार में Amaze की टक्‍कर हुंडई की ऑरा, मारुति की डिजायर और टाटा की टिगोर से होगी.


क्‍या है कीमत?


दिल्ली शोरूम में Amaze BS-6 की कीमत 6.09 लाख से 9.55 लाख रुपये के बीच है. इस कार के 1.2 लीटर पेट्रोल संस्करण का दाम 6.09 लाख से 8.75 लाख रुपये के बीच है, वहीं 1.5 लीटर के डीजल संस्करण की कीमत 7.55 लाख से 9.95 लाख रुपये है



HCIL के उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने लॉन्चिंग के दौरान कहा, ‘‘होंडा भारतीय बाजार में नयी और आधुनिक पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी लाने को प्रतिबद्ध है. हमने होंडा अमेज का बीएस-6 संस्करण पेश किया है.’’  Honda Amaze के पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का नेच्यूरल एस्पायर्ड इंजन का प्रयोग किया है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है. पेट्रोल  इंजन 90hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसी तरह डीजल इंजन की बात करें तो ये 100hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.