Delhi Elections 2020 Exit Poll: किसकी होगी दिल्ली? यहां देख सकेंगे आजतक का एग्जिट पोल





Delhi Elections 2020 Exit Poll: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएंगे. एग्जिट पोल के रिजल्ट करीब 6.30 बजे तक सामने आएंगे.



  • शाम करीब 6.30 बजे आएंगे एग्जिट पोल के परिणाम

  • इस बार कुल 672 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत


दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज वोटिंग है. इस चुनावी मुकाबले में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं. इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.


मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आ जाएंगे. दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएंगे. माना जा रहा है कि एग्जिट पोल के रिजल्ट करीब 6.30 बजे तक सामने आएंगे. बता दें कि एग्जिट पोल से दिल्ली में सरकार किसकी बनेगी, इसका एक मोटा-मोटी अनुमान मिल जाते हैं.


चूंकि निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान समाप्त होने के बाद ही मीडिया और एग्जिट पोल कराने वाले संगठन अपने सर्वे का डेटा जारी कर सकते हैं. इसलिए मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के डेटा जारी होते हैं.


बहरहाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष अपना सबसे मजबूत किला बचाने की प्रबल चुनौती है.


क्या इस बार चलेगा केजरीवाल का जादू?


पिछले चुनाव में दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटें जीतने वाले केजरीवाल का जादू इस बार चलेगा या नहीं इस पर पूरे देश की निगाहें हैं. केजरीवाल अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान विशेषकर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को गिनाते हुए इस बार भी पूरे आत्मविश्वास में हैं.


दिल्ली की पहली विधानसभा का गठन 1993 में हुआ था और इस बार यहां पर सातवां विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में इस बार महज एक चरण में मतदान हो रहा है. 8 फरवरी को मतदान है जबकि 11 फरवरी को मतगणना होगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो जाएगा.