रियलमी C3 से मुकाबला करने के लिए चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 8A Dual लॉन्च कर दिया है.
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 8A Dual लॉन्च कर दिया है. इस फोन का सीधा मुकाबला रियलमी C3 से होगा. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में..
Redmi 8A Dual को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 2 जीबी रैम +32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है जबकि 3 जीबी रैम +32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी है. इस फोन की फर्स्ट सेल 18 फरवरी से Amzon इंडिया और कंपनी की आधिकारिक साइट पर शुरू होगी.
Redmi 8A Dual के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है जिसका रिजॉल्यूशन 1520x720 पिक्सल है. स्क्रीन की सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है.
परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी प्रोसेसर दिया है. इसमें लगा प्रोसेसर पुराना है.लेकिन यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है.
पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है जोकि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं,Redmi 8A Dual के साथ ही कंपनी ने 10,000 और 20,000 एमएएच की बैटरी वाले दो पावरबैंक भी लॉन्च किये हैं.