Samsung Galaxy A51 vs Galaxy A50: जानें फीचर्स और कीमत में अंतर

 



Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन में Infinity-O के पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है और यह फोन भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है



 


नई दिल्ली, टेक डेस्क। साल 2020 की शुरुआती Samsung के लिए ​ही नहीं बल्कि Samsung के फैंस के लिए भी काफी खास रही है। क्योंकि साल की शुरुआत के साथ ही कंपनी ऐसे कई स्मार्टफोन बाजार में उतार चुकी है जिनका इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे। इस लिस्ट में Galaxy A51 भी शामिल है, जिसे हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। जो कि Galaxy A50 का अपग्रेडेड वर्जन है और इसका तुलना में Galaxy A51 में कई नए फीचर्स का इस्तेमाल किया गया। आइए जानते हैं फीचर्स और कीमत के मामले में Galaxy A51 और Galaxy A50 में से कौन-सा डिवाइस बेहतर है?


Galaxy A51 vs Galaxy A50: कीमत


Galaxy A51 (First Impression) के 6GB + 128GB वेरिएंट को भारतीय बाजार में 23,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि दूसरे मॉडल में 8GB + 128GB स्टोरेज दी गई है, लेकिन अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ऑफलाइन रिटेलर्स, Samsung.com और Samsung Opera House से खरीद सकते हैं। यह ब्लू, व्हाइट, ब्लैक प्रीज्म क्रश कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।