Realme C3 होगा Realme UI के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन


Realme C3 को भारत में 6 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन Realme के खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम Realme UI के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।



 


नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme के एक और बजट स्मार्टफोन Realme C3 को भारत में 6 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन Realme के खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम Realme UI के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की है। अब तक Realme के जितने भी स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं वो ColorOS के साथ लॉन्च किए गए हैं। आपको बता दें कि Realme UI को पिछले साल से ही डेवलप किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही इस यूजर इंटरफेस का Realme X2 के बीटा टेस्टिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था।







Realme C3 को हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट होने के साथ ही फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। इस बजट स्मार्टफोन को तीन रियर कैमरे और ड्यू ड्रॉप नॉच फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन्स 3GB RAM + 32GB और 4GB RAM +64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। फोन की शुरुआती कीमत Rs 5,999 हो सकती है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है